Big Bharat-Hindi News

झारखण्ड के बोकारो में कन्फ्यूजन के कारण मौत की रफ़्तार दोगुनी, कोरोना को टाइफाईड समझकर लोगो में कन्फ्यूजन

बोकारो: झारखण्ड के बोकारो शहर में कोरोना वायरसके संक्रमण के हालात  बिगड़ते जा रहे हैं। पिछले महीने के  दौरान मौत की संख्या दोगुनी हो गई है।  दरअसल बोकारो में ज्यादातर लोग इस बात को लेकर कंफ्यूज हैं कि उन्हें कोरोना हुआ या फिर टायफाइड। इसी कन्फ्यूजन के कारन कोरोना के इलाज में देरी हो रही है।  जिससे मौत का आंकड़ा बढ़ता जा रहा है।

यह भी पढ़े: केंद्र सरकार ने वैक्सीन बर्बाद करने वाले राज्यों की जारी की सूची, जानिये बिहार का स्थान

टायफाईड के  लेकर कन्फ्यूजन

बताया जा रहा है की बोकारो के सदर अस्पताल में करीब 36 कोरोना मरीजों का इलाज चल रहा है. पास के गांव के रहने वाले 55 साल के धर्मनाथ का इलाज भी इसी अस्पताल में हो रहा है। उनके बेटे का कहना है कि शुरुआत में डॉक्टरों ने टायफाइड का इलाज किया। बाद में जब उनकी हालत में सुधार नहीं हुआ तो फिर उनका कोरोना टेस्ट कराया गया। जहां वो पॉजिटिव निकले। खैर समय रहते हुए इनका इलाज चालू किया गया। लेकिन इस कन्फ्यूजन में कई लोगो की मौत हो गयी।

शुरुआती जाँच में टायफाईड बाद में पॉजिटिव

दरअसल 40 किलोमीटर दूर पटेरवार ब्लॉक के रहने वाले राम स्वरूप अग्रवाल को पिछले महीने टायफाइड हो गया था।  उन्हें पास में ही रामगढ़ के एक हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया। लेकिन 28 अप्रैल को उनकी मौत हो गई। मौत के बाद उनकी कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई। यहां के गांव के प्रमुख अनिल सिंह का कहना है कि टायफाइड को लेकर गांव के लोग काफी ज्यादा कंफ्यूज हैं। अनिल सिंह ने आगे कहा, ‘अग्रवाल को शुरुआती जांच में टायफाइड निकला था। जबकि उनकी कोरोना टेस्ट की रिपोर्ट नेगेटिव आई थी।

यह भी पढ़े:पटना सिटी से युवक का अपहरण का मामला , 11 बजे हुई प्रेमिका से फोन पर बात, उसके बाद से युवक गायब

जागरूक करने की जरुरत

वही  सरकारी अस्पताल के मेडिकल सुपरिटेंडेंट अलबेला केरकेट्टा का कहना है कि लोग कोरोना का इलाज कराने से खासे डर रहे हैं। खास बात ये है कि अगर किसी की टायफाइड की रिपोर्ट पॉजिटिव आती है तो वो राहत की सांस लेते हैं। हालांकि बाद में ऐसे लोगों की हालत बिगड़ रही है। उन्होंने कहा कि ग्राणीण इलाकों में लोगों को कोरोना को लेकर जागरूकता बढ़ाने की जरूरत है।

बता दे झारखंड में एक दिन में कोरोना वायरस संक्रमण से 136 और लोगों की मौत होने के बाद इस बीमारी के मृतकों की कुल संख्या 3,615 पर पहुंच गई है। कई लोग टायफाइड के चलते कोरोना का देर से इलाज करा रहे हैं।

यह भी पढ़े:छपरा एम्बुलेंस प्रकरण का मामला पहुंचा पटना हाईकोर्ट , राजीव प्रताप रूडी और DM के खिलाफ FIR की मांग

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *