चंदनकियारी में भाजपा विधायक द्वारा मनाया गया डॉ श्याम प्रसाद मुख़र्जी के 68 वी पुण्य तिथि, धारा 370 को समाप्त करने की छेड़ी थी मुहीम
- चार दशक पहले ही जनसंघ के संस्थापक डॉ श्यामा मुखर्जी ने एक देश एक निशान का देखे थे सपने – अमर बाउरी
बोकारो: चंदनकियारी स्थित विधायक अमर बाउरी के आवासीय कार्यालय में जनसंघ के संस्थापक डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी के पुण्यतिथि पर बुधवार को बलिदान दिवस रूप में मनाया। जहां विधायक एवं अन्य कार्यकर्ताओं ने उनके चित्र पर माल्यार्पण कर नमन किया। इस अवसर पर विधायक ने डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी के जीवनी पर विस्तृत वर्णन करते हुए कहा कि आज के दिन ही स्वर्गीय मुखर्जी को रहस्यमयी स्थिति में बलिदान मिला था। जिन्हें भाजपा कभी भुल नहीं सकता।
एक देश एक निशान एवं एक प्रधान
आगे उन्होंने कहा कि डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी का शुरू से ही एक देश एक निशान एवं एक प्रधान बनाने का आवाज बुलंद किया। जहां उन्होंने जम्मू कश्मीर को भारत का पूर्ण और अभिन्न अंग बनाना चाहते थे। संसद में अपने भाषण में डॉ मुखर्जी ने धारा 370 को समाप्त करने की भी जोरदार वकालत की। अगस्त 1952 में जम्मू की विशाल रैली में उन्होंने तात्कालिन नेहरू सरकार को चुनौती दी तथा अपने दृढ़ निश्चय पर अटल रहे।
23 जून 1953 को हुई मृत्यु
अपने संकल्प को पूरा करने के लिये वो 1953 में जम्मू कश्मीर की यात्रा पर निकल पड़े। वहाँ पहुँचते ही उन्हें गिरफ्तार कर नज़रबन्द कर लिया गया एवं 23 जून 1953 को रहस्यमय परिस्थितियों में उनकी मृत्य हो गयी। बाद में जनसंघ ही विशाल भाजपा पार्टी के रूप में उभर कर विश्व के सबसे बड़ी पार्टी के रूप में स्थापित हुई।
वर्तमान में देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र भी मोदी ने डॉ मुखर्जी के सपने को साकार करते हुए 5 अगस्त 2019 को जम्मू कश्मीर को धारा 370 के दंश से हमेशा के लिए मुक्त किया। इधर लाघला स्थित पंचायत भवन में भी विधायक ने डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी का पुण्यतिथि बीजेपी कार्यकर्ताओं के साथ मनाया।
मौके पर उपस्थित लोग
मौके पर मंडल अध्यक्ष अशोक शर्मा, विधायक प्रतिनिधि विनोद गोराई, गोपाल बैरागी,युवा मोर्चा के जिला महामंत्री कुलदीप माहथा, मंत्री मनोज पांडेय , अमर माहथा , धनेश्वर माहथा , अबोध माहथा , माणिक घटक, देवनारायण राउत ,विवेक पांडेय , समर राउत , नंद गोराइ, शीतल चटर्जी समेत अन्य लोग उपस्थित थे ।