Big Bharat-Hindi News

चतरा में लगातार बारिश से जन जीवन अस्त-व्यस्त, फसलों का हुआ भारी नुकसान

चतरा: चतरा जिले के  पकड़ा प्रखंड में लगातार बारिश से लोगों का जीवन अस्त व्यस्त हो गया है । कई सड़कें जलजमाव के चलते नालो एवं गड्ढों में तब्दील हो गए है। लगातार बारिश से कच्चे मकान भी गिरे हैं। साथ ही  टमाटर, मिर्च व अन्य फसलों को भारी नुकसान हुआ है। जिसके कारण किसान मायूस हैं। क्योंकि खेती बारी ही उनकी आय का मुख्य जरिया है। मवेशियों को चारागाह में ले जाना भी मुश्किल हो गया है।

यह भी पढ़े: गिरिडीह में गावां-तिसरी मेन रोड पर कार ड्राइवर ने महिला को कुचला, कार को छोड़कर भगा ड्राइवर

वही  दूसरी तरफ जो किसान मक्का वगैरा की खेती करना चाह रहे थे, उन्हें भी पछताना पड़ रहा है वही भारी बारिश के कारण मिट्टी के कटाव का सामना भी किसान कर रहे हैं। ग्राम दूंबी के एक किसान मोहन प्रजापति ने बताया कि उनके मिर्च की फसल को बहुत भारी नुकसान हो पहुंचा है इसी तरह टमाटर भी खेतों में सड़ रहा है।

यह भी पढ़े: चिराग ने की प्रेस कॉन्फ्रेंस: लोकजनशक्ति पार्टी का संविधान क्या कहता है? दूसरा राष्ट्रीय अध्यक्ष होने दावा कैसे कर सकता है?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *