Big Bharat-Hindi News

गोमिया विधायक डॉ लंबोदर महतो ने 63 केवीए विद्युत ट्रांसफार्मर का किया लोकार्पण, और वादा किया कि बिजली पानी कि समस्या से जनता को परेशान नहीं होने देंगे ।

बोकारो : गोमिया प्रखंड अंतर्गत खम्हरा पंचायत के करमाटांड़ थाना बस्ती मे गोमिया विधायक डॉ लंबोदर महतो ने 63 केवीए विद्युत ट्रांसफार्मर का लोकार्पण विधिवत फीता काटकर किया । विधायक ने कहा विधानसभा क्षेत्र क किसी भी गांव पंचायत में पानी बिजली की समस्या हो तो निसंकोच हमें सूचित करें किसी भी परिस्थिति में इन समस्याओं से जनता को परेशान नहीं होने देंगे ।

यह भी पढ़े:  पशुपति पारस ने लोजपा के राष्ट्रिय अध्यक्ष खुद को बताया, चिराग पासवान के बारे में कहा कि वे एकमात्र सांसद है

दरअसल गोमिया प्रखंड के निवासी के लिए  बिजली और  पानी की समस्या को दूर   करने की प्रार्थमिकता दी जा रही है । जिसके लिए विधायक लम्बोदर महतो पूर्ण रूप से समर्पित होकर कर्त्तव्य निभा रहे है। उसी सिलसिले में  आवश्यकता और जरूरत के अनुसार ट्रांसफार्मर उपलब्ध कराकर बिजली व्यवस्था को दुरुस्त  करने का प्रयास किया जा रहा हैं।

प्राथमिकता के अनुसार विधानसभा क्षेत्र मैं पानी की समस्या को दूर करने के लिए गोमिया विधानसभा क्षेत्र के सभी पंचायतों मे 5-5 का चापानल लगाया जा रहा है। जिससे ग्रामीणों को पानी और बिजली की समस्या से निजात मिल सकेगा। और साथ ही साथ विधायक ने कहा है कि  विधानसभा क्षेत्र क किसी भी गांव पंचायत में अगर पानी बिजली की समस्या हो तो निसंकोच हमें बताये।

यह भी पढ़े: अर्धनिर्मित पड़े सड़क को पूर्ण करने के लिए ग्रामीणों ने बोकारो जिला उपायुक्त से की मांग, लगभग 2 वर्षो से अधूरा पड़ा है

वही लोकार्पण के मौके पर बबलू तिवारी जगदीश महतो सुमित कुमार एवं अन्य सैकड़ों ग्रामीण मौजूद रहे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *