Big Bharat-Hindi News

हजारीबाग: प्रदान शेयर एंड केयर संस्था के द्वारा दिया गया 10 कंसंट्रेटर मशीन, जानिए ऑक्सीजन कंसंट्रेटर मशीन क्या है?

हजारीबाग: हजारीबाग के बरही अनुमंडलीय अस्पताल को प्रदान शेयर एंड केयर संस्था के द्वारा 10 कंसंट्रेटर मशीन दिया गया। उक्त मशीन को एसडीओ डॉ कुमार ताराचंद, बीडीओ अरूणा कुमारी व संस्था के कोऑर्डिनेटर धीरज कुमार ने अनुमंडलीय अस्पताल के चिकित्सा पदाधिकारी डॉ शशि शेखर प्रसाद सिंह, नॉडल पदाधिकारी डॉ प्रकाश ज्ञानी, अस्पताल कर्मी सोनी रविदास के हाथों सौपा।

यह भी पढ़े: हजारीबाग: बड़कागाँव में विधायक अंबा प्रसाद ने गोंडल पूरा पैक्स में बीज वितरण का शुभारंभ किया

मौके पर एसडीओ डॉ कुमार ताराचंद ने कहा कि प्रदान शेयर एंड केयर संस्था के द्वारा जो 10 कंसंट्रेटर मशीन अनुमंडलीय अस्पताल को दी गई है यह काफी सराहनीय कार्य है।ऐसे और भी संस्था को इस तरह से आगे आकर मदद करनी चाहिए।

तीसरी लहर के लिए रहना है तैयार

वहीं बीडीओ अरुणा कुमारी ने बताया कि बरही अनुमंडलीय अस्पताल में 7 में मात्र 5 कंसंट्रेटर मशीन काम कर रहा है जो पर्याप्त नहीं था। क्योंकि संभावना व्यक्त किया जा रहा है कि कोरोना की तीसरी लहर आ सकती है, इसलिए हमलोगों को तैयार रहना होगा। आगे उन्होंने कहा कि इस तैयारी में इस संस्था के द्वारा जो मदद किया गया वह काफी सराहनीय है। क्योंकि पहले भी हम लोग ऑक्सीजन की किल्लत को देख चुके हैं।

प्रशस्ति पत्र  देकर  किया गया सम्मानित

साथ ही  मौके पर उक्त संस्था को प्रशस्ति पत्र भी देकर सम्मानित भी किया गया। नॉडल चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. प्रकाश ज्ञानी ने बताया कि पहले से अनुमंडलीय अस्पताल में कुल 7 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर मशीन उपलब्ध थी, जो जिला अस्पताल के द्वारा दिया गया था। जिसमें पांच बिल्कुल ठीक है, वही दो किसी कारणवश खराब है, अब 10 और ऑक्सीजन कंसंट्रेटर मशीन अस्पताल को मिल गए है, हमें लगता है कि बरही अनुमंडलीय अस्पताल में अब ऑक्सीजन की कोई कमी नहीं होगी।

ऑक्सीजन कंसंट्रेटर मशीन क्या है?

डॉ. प्रकाश ज्ञानी ने बताया कि यह एक पोर्टेबल मशीन है, जो बिजली की मदद से चलती है। यह रोगियों के लिए हवा से ऑक्सीजन बना सकती है। वहीं उन्होंने कहा कि ऑक्सीजन कंसंट्रेटर मशीन हवा फिल्टर करते हुए ऑक्सीजन गैस बाहर निकालता है, जिसका इस्तेमाल आवश्यकता अनुसार रोगी कर सकते हैं।

यह भी पढ़े: बोकारो में लगातार  बारिश एवं वज्रपात की संभावना को देखते हुए उपायुक्त ने सभी संबंधित पदाधिकारी को अलर्ट रहने के दिए निर्देश

वहीं उन्होंने कहा कि ऑक्सीजन कंसंट्रेटर हवा को अंदर लेकर फिल्ट्रेशन करता है और नाइट्रोजन को वापस हवा छोड़कर मरीज को शुद्ध ऑक्सीजन उपलब्ध करवाता है। मरीज एक ट्यूब के जरिए इस ऑक्सीजन गैस का इस्तेमाल सांस लेने में कर सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *