Big Bharat-Hindi News

झारखण्ड: हेमंत सरकार ने 13 मई तक फिर से बढ़ाया लॉकडाउन, आपदा प्रबंधन विभाग ने नयी गाइडलाइन जारी की

राँची: कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए हेमंत  सरकार ने लॉकडाउन की अवधि बढ़ा दी है। अब झारखंड में 13 मई तक लॉकडाउन लागू रहेगा। इससे पहले बुधवार को सीएम हेमंत सोरेन ने शहर का जायजा लिया और लॉकडाउन की स्थिति को देखा। और आपदा प्रबंधन विभाग के साथ हुई बैठक के बाद  नई गाइडलाइन्स जारी किया है। इस नई गाइडलाइन्स के मुताबिक सभी जगहों में अब  दुकानें दोपहर 2 बजे तक खुली रहेगी। वही इस बार 3 बजे के बाद बेवजह सड़क पर पैदल चलने पर भी रोक रहेगी।  इस बार न तो काेई विशेष छूट दी गई है और न ही काेई सख्ती बढ़ाई गई है।

यह भी पढ़े:बिहार: सरकार ने निजी एम्बुलेंस चालकों के मनमाना किराया वसूलने पर लगाया लगाम, किराया हुआ निर्धारित , जानिए कितना होगा किराया

बता दे लॉकडाउन के दौरान जरूरी दुकानें, प्रतिष्ठान और कार्यालय दो बजे तक ही खुलेंगे। वही तीन बजे से सड़कों पर वेबजह पैदल चलने पर भी रोक रहेगी। एक अहम निर्णय के तहत अब राज्य सरकार के स्वास्थ्य, गृह एवं आपदा, पेयजल एवं स्वच्छता, ऊर्जा, पुलिस मुख्यालय, फायर सर्विस से जुड़े ऑफिस, उपायुक्त, नगर निगम-नगर निकाय, बीडीओ-सीओ और सीडीपीओ एवं ग्राम पंचायत के कार्यालयों 50% उपस्थिति के साथ शाम 5 बजे तक ही खुले रहेंगे। सभी आदेश पूर्ववत ही रहेंगे।

आपदा प्रबंधन विभाग ने नई गाइडलाइन्स

जनवितरण प्रणाली की दुकानें, किराना दुकानें (हाेम डिलीवरी जारी रहेगी)।

फल-सब्जी की फुटपाथ की दुकानें, खाद्यान्न, दुग्ध उत्पाद, पशु आहार, रेस्टाेरेंट, मिठाई की दुकानें, शराब की दुकानें, वाहन मरम्मत की दुकानें, वेटरनरी की दुकानें और ई-काॅमर्स,

मनरेगा सहित सभी निर्माण कार्य और इससे जुड़ी दुकानें, बैंक, एटीएम, वाणिज्य, इंश्याेरेंस और सेबी के कार्यालय, कृषि कार्य जारी रहेंगे। इससे जुड़े दुकान-कार्यालय खुलेंगे।

केंद्र सरकार और सार्वजनिक क्षेत्र के कार्यालय 50% उपस्थिति के साथ दाेपहर दाे बजे तक खुलेंगे।

स्वास्थ्य, गृह एवं आपदा, पेयजल एवं स्वच्छता, ऊर्जा, पुलिस मुख्यालय, फायर सर्विस से जुड़े सभी कार्यालय, उपायुक्त, नगर निगम और नगर निकाय, बीडीओ-सीओ, सीडीपीओ व पंचायत कार्यालय 50% उपस्थिति के साथ शाम 5 बजे तक खुले रहेंगे।  झारखंड में अब 13 मई की सुबह 6 बजे तक लॉकडाउन लगाया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *