Big Bharat-Hindi News

झारखण्ड: हेमंत सरकार ने 6 मई तक बढ़ाया लॉकडाउन, अब दुकाने दिन में 2 बजे तक खुली रहेगी

रांची: कोरोना (Corona) की दूसरी लहर वजह से झारखंड मामले लगातार बढ़ रहे है। जो झारखण्ड सरकार के लिए चिंता का विषय बना हुआ है। इस कड़ी में मुख्यमंत्री हेमंत सौरेन ने बुधवार को आपदा प्रबंधन समूह के सदस्यों को साथ उच्चस्तरीय बैठक की।   इस बैठक  में  स्वास्थ्य सुरक्षा सप्ताह को एक सप्ताह के लिए सख्ती के साथ बढ़ाने का फैसला लिया गया है। स्वास्थ्य सुरक्षा सप्ताह को छह मई तक के लिए बढ़ा दिया गया है।

यह भी पढ़े: बिहार: बैठक में सरकार ने शाम 6 बजे से इवनिंग कर्फ्यू का लिया फैसला, राज्य सरकार अपने खर्च पर करेगी अंतिम संस्कार

6 मई तक बढ़ाया गया

बता दे की पहले स्वास्थ्य सुरक्षा सप्ताह में जहां रात के आठ बजे तक राज्य में दुकानों को खोलने की इजाजत दी गई थी।  वहीं इस बार दुकानें दोपहर तीन बजे तक ही खुलेंगी। मेडिकल स्टोर लगातार खुलते रहेंगे। स्वास्थ्य सुरक्षा सप्ताह को छह मई तक के लिए बढ़ा दिया गया है। मुख्यमंत्री ने बताया कि वर्तमान हालात को देखते हुए उन्होंने स्वास्थ्य सुरक्षा सप्ताह की समय अवधि बढ़ाने का फैसला लिया गया है। इस फैसले के तहत 6 मई तक इसे बढ़ाया गया है। वही 8 बजे दुकान बंद होने के बजाय 2 बजे ही दुकान बंद किया जायेगा। जबकि मेडिकल में छूट दी जाएगी ।

ऑक्सीजन बेड भी सुनिश्चित होगी

उन्होंने आगे बताया कि राज्य में जिस रफ्तार से संक्रमण बढ़ रहा है, उसी रफ्तार में ऑक्सीजन सपोर्टेड बेड भी राज्य सरकार बढ़ा रही है। इसके साथ ही ये भी तय हुआ है कि ऑक्सीजन बेड बढाने के साथ साथ जिले स्तर पर हर हॉस्पिटल में कम से कम 50 अतिरिक्त नॉन ऑक्सीजन बेड की भी उपलब्धता सुनिश्चित की जाएगी । इससे जिन लोगों का ऑक्सीजन लेबल बेहतर होने के बाद भी थोड़ी बहुत दिक्कत हो रही हो तो उनको अस्पताल परिसर में ही इलाज करा सके।

यह भी पढ़े: IPL- 2021 SRH vs CSK: चेन्नई सुपर किंग्स की लगातार पांचवीं जीत, ऋतुराज गायकवाड और फैफ डुप्लेसिस रहे आज के मैच के हीरो

बता दे कि, इससे पहले राज्य सरकार ने स्वास्थ्य सुरक्षा सप्ताह 22 अप्रैल से 29 अप्रैल तक के लिए लागू किया था। लेकिन राज्य में कोरोना के बढ़ते हुए मामलों की वजह से उन्होंने इसे एक और सप्ताह बढ़ाने का फैसला किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *