Big Bharat-Hindi News

IAS टॉपर शुभम कुमार सालों बाद अपने विद्यालय पहुंचे, जहां रेड कारपेट बिछाकर किया गया स्वागत

बोकारो: जिले के चिन्मया विद्यालय में टॉपर शुभम कुमार का जोरदार स्वागत किया गया। शुभम के लिए यह सपने से कम नहीं था जहां उनके टीचर प्रिंसिपल सहित सारा स्कूल स्वागत में गुलदस्ता लिए, रेड कारपेट बिछाये खड़े हो।

 

माता पिता के साथ पहुंचे

बता दे जिले के चिन्मया विद्यालय में आज गुरुवार के दिन कुछ ऐसा ही हुआ। जब इस स्कूल से पढ़ा एक छात्र शुभम कुमार सालों बाद अपने टीचरो से मिलने वापस आया। स्कूल के टीचर, प्रिंसिपल, अध्यक्ष और छात्रों ने शुभम कुमार का शानदार स्वागत किया। शुभम कुमार अपनी माता पुनम सिहं एवं पिता देवानंद सिंह के साथ अपने स्कूल – चिन्मय विद्यालय – आये थे। उनके पहुँचते ही पूरे वातावरण में एक खुशी की लहर दौड़ में गई। सभी शिक्षक एवं छात्र उत्साह से भरे हुए थे । वही शुभम विद्यालय के छात्रों से रूबरू हुए और अपना अनुभव शेयर किया।

[yotuwp type=”videos” id=”Ox8mVOUiDLo” ]

तिलक लगाकर किया गया स्वागत

चिन्मया विद्यालय के तपोवन सभागार में सम्मान समारोह आयोजित हुआ। सभागार में पहुँचते ही छात्रों ने उनको एवं उनके माता-पिता एवं सभी गणमाण्य अतिथियों को तिलक मिश्री लगाकर उनका स्वागत किया। तत्पश्चात पुष्पों से भरा गुलदस्ता भेंट किया।

शुभम का जीवन राष्ट्रवासियों के लिए समर्पित

प्रिंसिपल ने कहा कि आधुनिक काल में अधिकांश IIT से पास छात्र अमेरिका में बसना और मल्टी नेशनल कंपनी के सीईओ बनना ही अपने जीवन का उद्येश्य समझते हैं। परंतु शुभम ने यह साबित किया है कि उसका जीवन राष्ट्र एवं राष्ट्र वासियों की सेवा के लिए ही समर्पित है। इस कार्यक्रम में कीर्तिश्री ( रीजनल डायरेक्टर, JIADA), महेश त्रिपाठी, सचिव विद्यालय प्रबंधन समिति एवं चिन्मया अलुमिनाई एसोसिएशन के सभी सदस्य मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *