Big Bharat-Hindi News

गोमिया प्रखंड अंतर्गत आदम युग में जीने के लिए मजबूर है झुमरा वासी, मूलभूत सुविधाओं से आज भी वंचित

 संवाददाता- मनोज महतो 

बोकारो: जानकारी के अनुसार झुमरा पहाड़ के निकट पंचायत के सिमरा बेड़ा जो किसान बहुल क्षेत्र है यहां के ग्रामीण आज की 21 वीं सदी में भी मूलभूत सुविधाओं से वंचित है। वहां  न अच्छी सड़कें, न पीने के लिए पानी और ना ही अच्छी स्वास्थ्य सुविधा मौजूद है। ऐसे ही एक घटना 4 जुलाई को देखने को मिली वहाराम की पुत्री जो 2 दिनों से बीमार थी। उसके इलाज के लिए मुख्य सड़क तक आने के लिए 2 किलोमीटर तक का सफर खाट के सहारे तय करना पड़ा ।

झुमरा पहाड़ में विगत 3 वर्षों से उप स्वास्थ्य केंद्र बनकर तैयार है लेकिन वहां डॉक्टरों की सुविधा उपलब्ध नहीं। वही अगर बात की जाए तो गोमिया स्वास्थ्य केंद्र लगभग 60 किलोमीटर की दूरी पर है। ऐसे में भला ग्रामीण इलाज कराए तो कहां कराएं। मजबूर होकर वहाराम अपनी पुत्री छोटी कुमारी का इलाज किसी प्राइवेट हॉस्पिटल में करवा रहे हैं।

वही ग्रामीणों ने कहा कि ऐसे तो दम भरा जाता है की आदिवासी बहुल क्षेत्रों का विकास हो रहा है। लेकिन यह विकास कहां हो रहा है दिखता नहीं आज भी हम आदम युग में जीने को मजबूर हैं। झुमरा की चोटी पर बसा अमन गांव वहां तक आने जाने के लिए आज भी सड़क तक नही है। यहां के लोग कहीं आने जाने के लिए घोड़े का सहारा लेते हैं।

इस संबंध में गोमिया प्रखंड विकास पदाधिकारी कपिल कुमार ने कहा मनरेगा के तहत कार्य हो रहे हैं । और  सर्वे कराकर गांव को सड़क के सहारे जोड़ने की बात कि जा रही है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *