सीसीएल आवास का गैलरी का छज्जा गिरने से लोगों में दहशत, सीसीएल प्रबंधन की बड़ी लापरवाही

बोकारो: सीसीएल कथारा प्रक्षेत्र अन्तर्गत कथारा वाशरी परियोजना के बांध कॉलोनी के डबल स्टोरी में ब्लांक नम्बर 5 का गिलैरी का छज्जा रविवार के अहले सुबह 4बजे गिर जाने से स्थानीय लोगों में दहशत है। लेकिन राहत की बात यह रही कि कोई जानमाल की क्षति नहीं हुई बाल बाल बचे सीसीएल आवासों में रहने वाले लोगो ने कहा घटना बड़ी थी । एक नहीं बल्कि कई आवास के लोग बचे। छत का प्लास्टर का मलवा अगर निचे रह रहे लोगों पर गिरता तो कई लोग चौटील हो जाते।
सीसीएल प्रबंधन की लापरवाही
मामला सीसीएल कथारा प्रक्षेत्र के कथारा वाशरी परियोजना के बांध कॉलोनी का है। सबसे बडी बात यह रही कि घटना अहले सुबह 4 बजे घटित हुआ जिस समय लोग घरों में थे अगर घटना सुरज निकलने के बाद घटित होती तो तस्वीरें डराने वाली देखने को मिलती वंही स्थानीय लोगों की मानें तो उक्त घटना सीसीएल प्रबंधन की लापरवाही व उपेक्षा के कारण घटीत घटना बता रही हैं। साथ ही लोगो ने कहा कि सीसीएल प्रबंधन को सीसीएल आवासों की जर्जर हालत की लिखित शिकायत देकर कई बार अवगत कराया गया था । लेकिन सीसीएल प्रबंधन की ओर से उक्त मामले में सकारात्मक पहल देखने को नहीं मिला ।
जर्जर हालत में कई ब्लाक
इतना ही नहीं ऐसे एक ब्लॉक नहीं बल्कि कई ब्लाक है जो आज भी जर्जर हालत में वह कभी भी हादसा का शिकार हो सकता है । घटना की जानकारी मिलते ही घटना स्थल पर सीसीएल कथारा प्रक्षेत्र के एसओसी आर के प्रधान, क्षेत्रीय सिविल अभियंता संजय सिंह, कथारा ओपी थाना प्रभारी बीएन भगत पहुंच वास्तु स्थिति से अवगत होते दिखे।
मौके पर गोमिया थाना प्रभारी आशीष खाखा बोकारो थर्मल थाना के सअनी मनोहर मंडल कथारा क्षेत्रीय सेफ्टी ऑफिसर के के झा कथारा एसओसी आरके प्रधान कथारा एरिया सिविल अभियंता संजय सिंह निर्वतमान मुखिया तुलसी यादव पंचायत समिति सदस्य गोपाल यादव सहित कई लोग मौजूद थे।
Also Watch
[yotuwp type=”videos” id=”rTcYW8pbtSw” ]