पीएम किसान सम्मान निधि के नाम पर ठगी कर रहे 8 साइबर अपराधियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार, जानिये कैसे बनाते थे शिकार

देवघर: साइबर अपराधियों द्वारा नए तरीके से ठगी करने का मामला सामने आया है। बता दे पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए देवघर से 8 साइबर अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया है। दरअसल ये अपराधी प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि के नाम पर लोगों से ठगी की वारदात को अंजाम दे रहे थे। जिसकी सुचना मिलने के बाद आठ साइबर अपराधियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है ।
बता दें मामला देवघर का है , यह शातिर पीएम किसान सम्मान निधि के लाभार्थियों को अगले क़िस्त दिलाने के नाम पर लोगो से ठगी कर रहे थे। जिसपर पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए आठ आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। जिसमे आरोपियों के कब्जे से 13 मोबाइल फोन ,19 सिम कार्ड , एटीएम, एक मोटरसाइकिल और 26500 रुपये नकद बरामद किया गया है। यह शातिर अपराधी हर बार तरीके बदलकर लोगों से ऑनलाइन ठगी किया करते थे। उन लोगों को ठगने के लिए नया तरीका अपनया। जिसके तहत पीएम किसान सम्मान निधि के क़िस्त दिलाने के नाम पर लोगो को अपने जाल में फंसा रहे थे।
बता दें कि सावर अपराधी लोगों को पहले अपनी बातों में फंसाते हैं कोई ना कोई लालच जरूर देते हैं। और बातचीत के दौरान उनकी महत्वपूर्ण जानकारी जुटाने के बाद खाते से रुपए साफ कर देते हैं । लंबे समय से इस तरह की शिकायतें मिल रही थी इस पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए इन साइबर अपराधियों के ठिकाने पर छापा मारा और 8 लोगों को गिरफ्तार कर लिया ।