शादी समारोह में शामिल हुए चुट्टे पंचायत के निवर्तमान पंसस राजू प्रसाद महतो, वर वधु को दिया आशीर्वाद

बोकारो: गोमिया गोमिया प्रखंड अंतर्गत चुट्टे पंचायत के पंसस राजू प्रसाद महतो पंचायत क्षेत्र के चुट्टे ग्राम निवासी भुनेश्वर मिस्त्री की बेटी के शादी एवं पूरन सिंह के पुत्र जितेंद्र सिंह के शादी कार्यक्रम में शामिल हुए और वर एवं कन्या को आशीर्वाद एवं शुभकामनाएं देकर आर्थिक सहयोग भी किया।
पसंस राजू प्रसाद महतो ने बताया की पंचायत क्षेत्र के ग्रामीण जनता की सेवा के लिए हमेशा तैयार खड़ा हूं किसी भी प्रकार की सहायता सहयोग के लिए पंचायत क्षेत्र की जनता को जरूरत हो तो निसंकोच हमारे समक्ष रखें हर समस्या के समाधान के लिए हम हमेशा तत्पर तैयार हैं. जनता की सेव करना उनके हर सुख और दुख मे हमारी सहभागिता हीं मेरा मात्र एक उद्देश्य और लक्ष्य है। परिस्थितियां चाहे हमारे लिए जैसे भी हो हम जनता से हमेशा जुड़े रहेंगे और उनके सुख-दुख में भागीदारी निभाएंगे ।
यह भी पढ़े: पुलवामा हमले में शहीद की पत्नी धरने पर बैठी , कहा -जब तक मांग पूरी नहीं होगी तब तक बैठी रहूंगी