शोले फिल्म के तर्ज पर प्रेमी चढ़ा बिजली के टावर पर, प्रेमिका ने दिया शादी का आश्वासन तब प्रेमी टावर से उतरा

रांची: रांची के मांडर थाना क्षेत्र के टटकुंदो पतराटोली से एक सिरफिरे प्रेमी की कहानी सामने आई हैं, इस प्रेमी ने जो किया वह देखकर आप दंग रह जाएंगे। अशोक उरांव नाम के यह सिरफिरा आशिक बिजली के टावर पर चढ़ गया। \इसको लेकर घंटों तमाशा होता रहा । दरअसल गांव के ही 25 वर्षीय युवक अशोक उरांव की प्रेमिका ने उससे शादी करने से इनकार कर दिया था, जिसके कारण वो कुछ दिनों तनाव में था।
अंत में कुछ उपाय न सूझने के बाद उस युवक ने शाम 6 बजे गांव के पास से गुजर रहे बिजली के हाईटेंशन टावर पर चढ़ गया। ये करीब 100 फीट ऊपर टावर पर चढ़ गया। हालांकि हाई वोल्टेज ट्रांसमिशन के लिए बनी इस टावर में पावर सप्लाई चालू नहीं की गई थी।
प्रेमिका ने दिया शादी का आश्वासन
इस बात की सूचना ग्रामीणों ने पुलिस को दी जिसके बाद माइक और लाउडस्पीकर लगे वाहन के साथ पुलिस टावर के पास पहुंची। पुलिस माइक के जरिए काफी देर तक युवक से नीचे उतरने का अनुरोध करती रही, लेकिन युवक सुनने को तैयार नहीं था। युवक की जिद को देखते हुए पुलिस ने ग्रामीणों की सहायता से गांव के बगल टोला की रहने वाली युवक की प्रेमिका को मौके पर बुलाया।
यह भी पढ़े: बिहार: पुलिस अधिनयम बिल पर सदन में मचा बवाल , विपक्ष ने बताया “काला कानून”, जानिए इस बिल में ऐसा क्या है?
वहीं जब प्रेमिका ने शादी करने का आश्वासन युवक को दिया। तब वह टावर से नीचे उतरा, जिसके बाद पुलिस ने अशोक उरांव को उसके परिजनों के हवाले कर दिया। इस संबंध में मांडर थाना प्रभारी राना जंग बहादुर सिंह ने बताया कि काफी मशक्कत के बाद युवक रात करीब 9 बजे टावर से उतरा जिसके बाद उसे परिजनों को सौंप दिया गया है।