Big Bharat-Hindi News

झारखण्ड : बजट पर सीएम हेमंत सौरेन ने कहा – योजनाओँ को धरातल पर उतारेंगी , बीजेपी ने कहा- निराशाजनक बजट

राँची : झारखण्ड  में बुधवार को  सदन में विपक्षो के भारी शोर -शराबे के बीच  वीत्तीय वर्ष 2021-22 का बजट  वित्त मंत्री द्वारा पेश किया गया। यहाँ तक की शोर सराबा के कारण सदन की कार्यवाही कुछ देर के लिए रोकनी भी पड़ी।  हलाकि बाद में स्थिति सामान्य होने के बाद फिर से कार्यवाही शुरू की गयी

यह भी पढ़े: झारखण्ड : हेमंत सरकार ने सदन में 91,270 करोड़ का किया बजट पेश, किसानों की कर्ज माफी पर दिया जोर

इस साल  युवाओ के रोजगार का बजट  है : मुख्यमंत्री हेमंत सौरेन

बजट पेश करने के बाद मुख्यमंत्री  हेमंत सौरेन ने कहा है की साल भर के अंदर अंदर सरकार ने राज्य को दलदल से निश्चित दिशा में ले जाने का काम किया है । और आगे भी सरकार जिश्चित दिशा में ले जाने की योजना को धरातल पर उतारेंगी। वही मुख्यमंत्री ने कहा की युवाओ को रोजगार दिलाने की दिशा में काम करने के लिए  सरकार इस साल पूरी तरह से प्रतिबद्ध है।

वही बजट को लेकर सत्तापक्ष और विपक्ष में बहस छिड़ गयी है। जहा सरकार के बजट को सत्तापक्ष ने उम्मीदों से भरा हुआ बजट बताया है तो विपक्ष ने इसे निराशा से भरा हु बजट करार दिया है।

बजट निराशाजनक है : बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष

दरअसल  बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष दीपक प्रकाश ने बजट को निराशाजनक बताया है। उन्होंने कहा कि यह बजट गरीबों की पेट पर प्रहार करने वाला और विकास विरोधी बजट है। साथ ही साथ उन्होने इसे  असफलताओ की कुंजी और वित्तीय असफलताओ का भंडार  बताया है। जबकि बीजेपी वीधायक दल के नेता बाबूलाल मरांडी ने कहा  ” यह  सरकार सदन में लम्बी चौरी केवल बाते करती है । लेकिन कुछ होता  ही नहीं चाहे वो बजट 91 करोड़ का हो या 1 लाख करोड़ का। उससे कोई फर्क नहीं पड़ता।

यह भी पढ़े: झारखण्ड : गढ़वा में प्रसव पीड़ा से पिडीत महिला को अस्पताल प्रबंधन ने दुत्कारा , तो खुली सड़क पर दिया बच्चे को जन्म 

91,270 करोड़ का बजट

बता दे कि झारखण्ड सरकार ने वार्षिक बजट 91,270 करोड़ का बजट पेश किया है। इस बार पूंजीगत खर्च को बढ़ाया गया  है। सरकार के मुताबिक इस साल का बजट सिर्फ तत्कालीन लाभ को ध्यान में रखकर नहीं बल्कि भविष्य को ध्यान में रखकर तैयार किया गया है। यह बजट शिक्षा गरीबी  , महिलाओ , किसानों और सामाजिक क्षेत्रो तथा सभी वर्गो को ध्यान में रखकर तैयार किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *