न्यू ईयर से पहले दुखद खबर: ट्रक और पिकअप वैन में जोरदार टक्कर, 6 की मौके पर मौत
पलामू : झारखंड के पलामू से बड़ी खबर सामने आई है। जहां न्यू ईयर से पहले दुखद खबर से पहले मातम पसर गया है। दरअसल शुक्रवार की देर शाम हरिहरगंज में NH- 98 पर ट्रक और पिकअप में आमने-सामने की टक्कर हो गई। इसमें 6 लोगों की मौत हो गई है। जबकि 5 लोग गम्भीर रूप से जख्मी हो गए हैं।
घटना मेदिनीनगर-औरंगाबाद मुख्य पथ पर हरिहरगंज थाना क्षेत्र के मिडिल स्कूल के सामने की है। घटना के बाद इलाके में अफरा-तफरी मच गई है। NH 98 जाम हो गया है। मौके पर हरिहरगंज BDO जयप्रकाश नारायण, CO वासुदेव राय और थाना प्रभारी इंस्पेक्टर सुदामा कुमार दास पहुंचे। और घायलों को इलाज के लिए MMCH भेजा गया है। हरिहरगंज के ठेला चालक दिनेश सिंह भी हादसे की चपेट में आ गए। ठेला बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया है, जबकि उन्हें गंभीर चोट आई है।
बताया जा रहा है पिकअप वैन बिहार के ओबरा से धान काटने वाले मजदूरों को लेकर पांकी लौट रहा था। दो पिकअप वैन पर लगभग तीन दर्जन मजदूर सवार थे। पिकअप वैन हरिहरगंज की ओर से आ रहा था। वही केला से लदा ट्रक विपरीत दिशा से जा रहा था। ट्रक की टक्कर से पिकअप पलट गया और अनियंत्रित ट्रक पिकअप से नीचे गिरे मजदूरों और उनके बच्चों को रौंदते हुए पलट गया।
इस हादसे में 6 मजदूरों की मौत हो गई और आठ गंभीर रूप से घायल हो गए। जिसे स्थानीय लोगों की सहायता से इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया गया। मृतकों में 5 महिला और एक पुरुष है। जबकि घायलों में 1 महिला और 5 पुरुष है जो सभी पलामू के रहने वाले है।