Big Bharat-Hindi News

बोकारो जिले में हुआ भयानक हादसा, घटना स्थल पर हुई 2 की मौत, डियूटी करने जा रहे थे बोकारो स्टील प्लांट

बोकारो : झारखण्ड के बोकारो जिले में भयानक हादसा का मामला सामने आया है। बोकारो के सेक्टर 11 रेलवे क्रॉसिंग के पास सड़क हादसा में पिता और पुत्र की मौत हो गयी। बताया जा रहे है की स्विफ्ट डिज़ायर ने बाइक को टक्कर मार दी जिससे  पिता और पुत्र की घटना स्थल पर ही मौत हो गयी ।  स्विफ्ट डिजायर का चालक मौके से फरार हो गया है।

यह भी पढ़े: पुरे कोरोना काल में मई का महीना सबसे ज्यादा भयावह रहा , 88 लाख संक्रमित हुए और एक लाख से ज्यादा लोग मरे

दरअसल पूरा घटना बोकारो के सेक्टर -11 में हरला थाना क्षेत्र की है। बीएसएल कर्मी बाबूचंद महतो और एलएनटी कर्मी प्रकश महतो  के रूप में मृतक की पहचान की गयी है। वे दोनों   धनबाद के महुदा छताटांड से बाइक से डियूटी करने बोकारो स्टील प्लांट जा रहे थे। तभी अचानक स्विफ्ट डिजायर और बाइक की आपस में जबरदस्त टक्कर हो गयी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी दोनों की घटना स्थल पर ही मौत हो गयी।

यह भी पढ़े: केंद्र और बंगाल टकराव: ममता बनर्जी ने खेला नया दाँव, मुख्य सचिव को सेवानिवृत कर अपना मुख्य सलाहकार नियुक्त किया

सुचना मिलते ही पुलिस घटना  स्थल पर पहुँच गयी है। दोनों के लाश को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम की प्रक्रिया शुरू कर दी है। मृतक के परिवार को सूचित कर दिया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *