Big Bharat-Hindi News

गोमिया प्रखंड में पंचमो के वृद्ध जलेश्वर महतो पर भालू ने किया हमला, बाल बाल बचे

बोकारो : गोमिया प्रखंड अंतर्गत पचमो पंचायत के जमनी जारा निवासी 60 वर्षीय वृद्ध जलेश्वर महतो पर एक भालू ने हमला किया। इस हमले में वह बाल-बाल बच गये।

घटना की सूचना आजसू प्रखंड अध्यक्ष महेश महतो को ग्रामीणों ने दी, महतो ने इस घटना की सूचना दूरभाष के माध्यम से गोमिया में समाज सेवी विपिन कुमार नायक दी। इस पर त्वरित उचित कदम उठाते हुए घायल व्यक्ति को गोमिया सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया । यहां पर चिकित्सा प्रभारी डॉ हेलन बारला ने घायल वृद्ध जलेश्वर महतो का उचित उपचार किया और कहा कि फिलहाल वह खतरे से बाहर है।

घटना के संबंध में प्रखंड अध्यक्ष महतो ने बताया की जंगल वह रोज की तरह गए थे, पहले से घात लगा कर बैठा भालू उन पर हमला कर दिया जिससे जलेश्वर महतो घायल हो गए। किसी तरह अपनी जान बचाकर गांव आए और इसकी सूचना ग्रामीणों को दी।भालू की हमले से ग्रामीण भी खौफ जदा है और यह चिंता का विषय है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *