गिरिडीह में गावां-तिसरी मेन रोड पर कार ड्राइवर ने महिला को कुचला, कार को छोड़कर भगा ड्राइवर

गिरिडीह: गिरिडीह जिले में महिला को कार से कुचलने का मामला सामने आया है। कार ड्राइवर मौके से गाड़ी छोड़कर भाग निकला। जिससे स्थानीय लोगो में आक्रोश का माहौल है। आक्रोशित ग्रामीणों ने मुख्य सड़क पर घंटो जाम किया जिससे यातायात बाधित रहा। घटना के बाद महिला को अस्पताल ले जाते समय रास्ते में ही मौत हो गयी।
यह भी पढ़े: झारखंड: गोमिया प्रखंड में बारिश से होसिर पंचायत में गिरा मिट्टी का घर
बता दे पूरा मामला गावां-तिसरी मेन रोड पर खोटमनाय पेट्रोल पंप के पास की है । बताया जा रहा है की महिला सब्जी बेचकर घर लौट रही थी। तभी रस्ते में एक कार ने कुचल दिया। वहां घटनास्थल पर जुटे लोगों ने महिला को घायलावस्था में अस्पताल ले गए पर महिला को बचाया नहीं जा सका। रास्ते में उसकी मौत हो गई। इस घटना से आक्रोशित ग्रामीणों ने मुआवजे की मांग को लेकर शव को सड़क पर रख कार गावां-तिसरी मेन रोड को 1 घंटे जाम कर दिया।
वही हादसे के बाद ड्राइवर कार को मौके पर छोड़ भाग निकला। मृतक महिला की पहचान खोटमनाय निवासी दिनेश्वर यादव की पत्नी सावित्री देवी के रूप में की गई। स्थानीय लोगो के अनुसार प्रतिदिन महिला सब्जी बेचने के लिए सड़क के रास्ते आती जाती थी।