Big Bharat-Hindi News

झारखण्ड: पर्यटन स्‍थल के रूप में विकसित होगा ररजरप्पा का माँ छिन्नमस्तिका मंदिर, SDO ने किया मंदिर का दौरा

रामगढ़: रजरप्पा के माँ छिन्नमस्तिके मंदिर को पर्यटन स्थल के रूप में विकसित किया जायेगा। इसको लेकर जिला प्रशासन पूरी तरह से मुस्तैद है। इसी बाबत एसडीओ कृति श्री ने मंदिर का दौरा किया और विकास योजनाओ में तेजी लाने का निर्देश दिया।

यह भी पढ़े: बोकारो: सेक्टर -4 स्थित अस्पताल में महिला की मौत पर परिजनों ने मचाया हंगामा , अस्पताल प्रबंधन पर लगाए गंभीर आरोप

प्रसिद्ध माँ छिन्मस्तिके मंदिर को  पर्यटन के रूप में विकसित करने की कवायद तेज हो गयी है । कोरोना के कारण सभी विकास योजनाओ को रोक दिया गया था । अब इस योजनाओ को एक बार फिर से शुरू किया जायेगा ताकि मंदिर के सौंदर्य बढ़ सके। इसी क्रम में रामगढ़ एस डी ओ कृति श्री छिन्नमस्तिका मंदिर पहुंचकर मंदिर न्यास  समिति के  सदस्यों के साथ मिलकर बैठक की। साथ ही इस दौरान मंदिर से अतिक्रमण हटाने का भी निर्देश दिया गया । वही रामगढ़ एस डी ओ कृति श्री ने  सुरक्षा को देखते हुए कहा है नदी के किनारे जो दूकान लगी है उसे हटाया जायेगा।

यह भी पढ़े: झारखण्ड :लालू यादव की सुरक्षा में लगे सुरक्षाकर्मियों पर लगा तकिये और गद्दे हड़पने का आरोप, SSP ने दिया 24 घंटे का अल्टीमेटम

इसके अलावा यात्री निवास को भी जल्द शुरू करने का निर्देश दिया गया है ताकि श्रद्धालु आराम से रुक सके। बता दे कि कोरोना के वजह से मंदिर को विकसित करने कि योजनाओ पर रोक लगा दी गयी थी। लेकिन फिर से शुरू कर मंदिर को पर्यटन के रूप में विकसित करने के लिए कामो में तेजी लायी जाएगी। ताकि छिन्मस्तिके मंदिर पर्यटन के रूप में विकसित हो सके।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *