Big Bharat-Hindi News

अर्धनिर्मित पड़े सड़क को पूर्ण करने के लिए ग्रामीणों ने बोकारो जिला उपायुक्त से की मांग, लगभग 2 वर्षो से अधूरा पड़ा है

बोकारो: गोमिया बेरमो अनुमंडल क्षेत्र के गोमिया प्रखंड अंतर्गत चतरोचट्टी थाना क्षेत्र के चुट्टे पंचायत में ग्राम शास्त्री नगर से रजडेरवा तक 1.498 किलो मीटर अर्ध निर्मित सड़क का पूर्ण निर्माण कराने को लेकर मांग की गयी है। बता दे की लगभग 2 साल से सड़क अर्धनिर्मित पड़ा हुआ है। जिसकी  मांग सामाजिक कार्यकर्ता श्री भुनेश्वर महतो एवं अन्य ग्रामीणों के द्वारा की गयी है । इसके लिए जिला उपायुक्त बोकारो को  आवेदन ईमेल के द्वारा भेजकर जल्द से निर्माण करने की  मांग की गयी है ।

यह भी पढ़े: पुलवामा हमले में शहीद की पत्नी धरने पर बैठी , कहा -जब तक  मांग पूरी नहीं होगी तब तक बैठी रहूंगी

सामाजिक कार्यकर्ता भुनेश्वर महतो ने बताया है की उक्त सड़क का निर्माण प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना के तहत 20.01.2019 से सड़क निर्माण कार्य शुरू हुआ था, मात्र 900 मीटर सड़क का डामरिंग पीच कर कार्य को बंद कर दिया गया है। शेष 500 मीटर सड़क अधूरा पड़ा है।अर्धनिर्मित सडक मे बड़े बड़े पत्थर निकल कर तीतर बितर हो गया है और गढ़े भी हो गये हैं जिसमें इन दिनों पानी भर जाता है जिसके कारण कई लोग इस सड़क पर दुर्घटना का शिकार हुए  हैँ । जिससे गाड़ी भी क्षतिग्रस्त हुआ एवं कई लोगों को गंभीर चोटें भी आई हैं। सडक की इस दशा स्थिति से ग्रामीण परेशान हैँ । ग्रामीणों ने इस अर्धनिर्मित सडक का जल्द से जल्द निर्माण कराने की मांग जिला उपायुक्त बोकारो से की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *