बेरमो अनुमंडल के अंतर्गत बैंक ऑफ इंडिया साडम शाखा के 13 डिफॉल्टरों और ललपनिया शाखा के 4 डिफॉल्टरों के खिलाफ वारंट जारी

बोकारो: बेरमो अनुमंडल के अंतर्गत बैंक ऑफ इंडिया साडम शाखा के 13 डिफॉल्टरों और ललपनिया शाखा के 4 डिफॉल्टरों के खिलाफ वारंट जारी हुआ। जानकारी के अनुसार तेनुघाट स्थित बेरमो अनुमंडल पदाधिकारी के कोर्ट से वारंट निर्गत हुआ है। ब्याज समेत ऋण की बकाया राशि एकमुश्त जमा नहीं करने पर कभी भी गिरफ्तारी हो सकती है। डिफॉल्टरों में साड़म शाखा के 13 लोग शामिल हैं, वहीं ललपनिया शाखा के चार लोग शामिल हैं।
इन लोगो के नाम शामिल
बेरमो अनुमंडल के अनुमंडला पदाधिकारी अनंत कुमार की ओर से निर्गत वारंट बैंक ऑफ इंडिया बोकारो अंचल के रिकवरी अधिकारी अभिषेक कुमार ने संबंधित थानों को दे दिया है। साडम के साडम बैंक ऑफ इंडिया के डिफॉल्टरों में इतने लोगो के नाम शामिल है –
- इजराफिल अंसारी ग्राम- दलाल टोला साडम थाना तेनुघाट ओपी,
- कामेश्वर प्रजापति -पिता शिवचरण महतो ग्राम तुलबुल पोस्ट हरि दयामों थाना गोमिया,
- खालिद अहमद -पिता बाबू मान ग्राम नवा बांध पोस्ट साडम थाना तेनुघाट ओपी,
- मारूफ अंसारी- पिता मोइन अंसारी ग्राम हरिजन टोला साडम,
- मोइद्दीन- पिता मंजूर हुसैन ग्राम चटनिया बागी साडम थाना तेनुघाट ओपी,
- मुस्तकीन अंसारी- पिता मोहम्मद आलम ग्राम इस्लाम टोला साडम थाना गोमिया,
- शिकारी मांझी -पिता लालमन मांझी ग्राम पिंडरा तुलबुल पोस्ट हरि दयानों थाना गोमिया,
- मो .मोइन अंसारी- पिता स्वर्गीय सक्कु मियां ग्राम साडम पोस्ट साडम थाना गोमिया,
- मुरारी प्रसाद- पिता बाधा राम ग्राम मंडई टोला पोस्ट साडम थाना गोमिया,
- चरकू प्रसाद यादव -पिता लखन चौधरी ग्राम ढेंढे थाना गोमिया,
- इरफान अंसारी -पिता सीतेंद्र हुसैन पोस्ट कथारा थाना कथारा ओपी का नाम शामिल है ।
इसके अलावा ललपनिया बैंक ऑफ इंडिया से असगर अंसारी पिता नया मुद्दीन मियां ग्राम बड़की पुनू पोस्ट महुआटांड़ थाना महुआटांड़, रणधीर कुमार पिता अशोक प्रसाद साहू ग्राम बड़की पुनु पोस्ट महुआटांड थाना महुआटाड़, भुवनेश्वर कुमार पिता लीलू साव ग्राम बड़की पूनू पोस्ट बड़की पुनू थाना महुआटांड़, विजय कुमार पिता कुलेश्वर साव ग्राम बड़की पूनु पोस्ट बड़की पुनू थाना महुआटाड़ का भी नाम है ।
रिकवरी ऑफिसर अभिषेक कुमार ने बताया कि यदि डिफॉल्टर संबंधित शाखा प्रबंधक से मिलकर बैंक में बकाया राशि जमा कर देते हैं तो कानूनी कार्रवाई से बच सकते हैं।