सिंघानी के भुइयां टोली में बने जलमीनार की पानी की टंकी फटी , इलाके में शुद्ध पानी की हुई किल्लत

संवाददाता- संजय कुमार राणा
बोकारो : चतरा पत्थलगड़ा प्रखंड के ग्राम सिंघानी के भुइयां टोली में लगे जल मीनार का पानी कि टंकी फट गयी। जिससे इलाके में शुद्ध पानी की किल्लत हो गयी है। बताया जा रहा है कि टंकी कई दिनों से खराब पड़ा है। बताते चले कि टंकी के निचले हिस्से में फटने के कारण सारा पानी नीचे गिर जा रहा हैं जिससे पानी पीने के लिए दिकते हो रही हैं ।
इस जलमीनार का 2019-1920 में इसका निर्माण 384691 रुपए की लागत से वर्तमान मुखिया के द्वारा 14 वें वित्त आयोग द्वारा विमुक्त राशि से निर्मित पंचायत सिंघानी के भुइयां टोली में बनाया गया था। खराब पड़े जल मीनार से स्थानीय लोगों को पानी की काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। ग्रामीण सकलदेव राम बताया ने बरसात के दिनों में पानी टंकी अगर बदला नहीं गया तो पानी पीने की समस्या उत्पन्न हो जाएगी।
वही विनोद राम ने बताया कि साल भर हुआ भी नहीं और पानी टंकी फट गया शुद्ध पानी के लिए यही एक सहारा था बताते चलें कि भुइयां टोली में सभी हरिजन जाती के लोग रहते हैं अगर समय रहते टंकी नहीं बदला गया तो शुद्ध पानी पीना मुश्किल हो जाएगा वहीं उपस्थित ग्रामीणों सकलदेव राम , विनोद भुइयां ,कैलाश भुइयां, सुरेश भुइयां, ननकू भुइयां ,आदि ग्रामीण थे। ग्रामीणों ने स्थानीय जनप्रतिनिधियों से गुहार लगाई हैं कि अभिलंब जलमीनार के पानी टंकी को बदला जाए।