गोमिया विधायक की मदद से राजू प्रसाद महतो ने 24 घंटे के अंदर 63 केवीए ट्रांसफार्मर उपलब्ध करवाया,
रिपोर्ट – मनोज महतो
बोकारो : गोमिया प्रखंड अंतर्गत चुट्टे पंचायत के शास्त्री नगर मे विगत 15 दिनों से ट्रांसफार्मर जल जाने के कारण बिजली नहीं थी। बिजली नहीं रहने के कारण ग्रामीण अंधेरें मे रहने को मजबूर थे, लेकिन इसका समाधान कहाँ से और कैसे हो इसको लेकर परेशान थे। तभी इस समस्या को लेकर ग्रामीणों ने निवर्तमान पंसस राजू प्रसाद महतो के समक्ष रखा , उन्होंने इसकी तत्काल सुचना गोमिया विधायक डॉ लम्बोदर महतो को दिया ।
यह भी पढ़े: महेंद्र सिंह धोनी ने टीचर के लिए डाला आवेदन, पिता का नाम सचिन तेंदुलकर बताया, दर्ज हुआ एफआईआर
विधायक ने तुरंत 24 घंटे के अंदर 63 केवीए का नया विद्युत ट्रांसफार्मर उपलब्ध करवाया । और चुट्टे पंचायत के निवर्तमान पंसस राजू प्रसाद महतो महतो ने 63 केवीए का नया विद्युत ट्रांसफार्मर का उद्घाटन विधिवत नारियल फोड़कर एवं फीता काटकर किया । निवर्तमान पंसस राजू प्रसाद महतो ने कहा की पंचायत क्षेत्र के किसी भी राजस्व ग्राम के गांव टोलों में सडक,पानी, बिजली, शिक्षा स्वास्थ्य,वृद्धा/ विधवा पेंशन से वंचित गरीब असहाय परिवार की समस्या हो हमे बतायें । हम समस्या समाधान करने के लिए, उच्च स्तरीय पदाधिकारी से मिलकर समस्या का निदान करने कराने के लिए मैं ग्रामीण जनता का सेवक बनकर हमेशा तत्पर तैयार खड़ा हूं ।
राजू प्रसाद महतो ने आगे कहा कि किसी भी तरह की समस्या हो तो निसंकोच हमें सूचित करें किसी भी परिस्थिति में इन समस्याओं से जनता को परेशान नहीं होने देंगे। वहीं उद्घाटन कार्यक्रम के मौके पर जैनुल,सिकंदर, हकीम, मनोज, कैलाश, जगदीश, अफरोज,बंटी साहू, शमशेर, नेपाल,मोहम्मद मुबारक,असगर अंसारी सैकड़ों ग्रामीण मौजूद थे।