Kaimur Road Accident: तेज रफ़्तार कार और कंटेनर की जबरदस्त टक्कर, भोजपुरी गायक समेत 9 लोगो की मौत

(Kaimur) कैमूर: बिहार के कैमूर (Kaimur) जिले में रविवार देर शाम भीषण सड़क हादसे की खबर सामने आई है। यहां तीन गाड़ियों की आपस में भिड़ंत हो गई। टक्कर इतना जबरदस्त था कि स्कॉर्पियो के परखच्चे उड़ गए। हादसे में गायक छोटू पांडेय समेत 9 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। सभी के शव को सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। प्रशासन द्वारा सभी मृतकाें के स्वजन को जानकारी दी गई। इसके बाद सभी के परिजन पहुंचे। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।
Big Bharat ट्वीटर को फॉलो करे
घटना मोहनिया थाना क्षेत्र के देवकली गांव के पास की है। जानकारी के अनुसार देवकली गांव के पास जीटी रोड पर रविवार रात करीब आठ बजे की घटना है । पुलिस ने बताया कि स्कार्पियो में सवार लोग सासाराम से वाराणसी की ओर जा रहे थे। स्कार्पियो जैसे ही देवकली के पास पहुंची उसकी सामने से जा रही एक बाइक से टक्कर हो गई।
इसके बाद स्कार्पियो अनियंत्रित हो गई और डिवाइडर से पार कर विपरित दिशा में चली गई और सामने से आ रहे कंटेनर में टकरा गई। इससे बाइक चालक व स्कार्पियो में सवार सभी लोगों की मौत हो गई। इस हादसे में मृत नौ लोगों के प्रति सीएम नीतीश कुमार ने गहरी संवेदना व्यक्त की है।
कैमूर जिले के मोहनिया थाना क्षेत्र के एन॰एच॰ 2 स्थित देवकली के समीप भीषण सड़क दुर्घटना में लोगों की मृत्यु दुःखद। मृतकों के परिजनों के प्रति गहरी संवेदना है। घायलों के समुचित इलाज का निर्देश दिया है। घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना है।
— Nitish Kumar (@NitishKumar) February 25, 2024