Big Bharat-Hindi News

Kaimur Road Accident: तेज रफ़्तार कार और कंटेनर की जबरदस्त टक्कर, भोजपुरी गायक समेत 9 लोगो की मौत

(Kaimur) कैमूर: बिहार के  कैमूर (Kaimur) जिले में रविवार देर शाम भीषण सड़क हादसे की खबर सामने आई है। यहां तीन गाड़ियों की आपस  में भिड़ंत हो गई। टक्कर इतना जबरदस्त था कि स्कॉर्पियो के परखच्चे उड़ गए। हादसे में गायक छोटू पांडेय समेत 9 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। सभी के शव को सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। प्रशासन द्वारा सभी मृतकाें के स्वजन को जानकारी दी गई। इसके बाद सभी के परिजन पहुंचे। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।

Big Bharat  ट्वीटर को फॉलो करे

घटना मोहनिया थाना क्षेत्र के देवकली गांव के पास की है। जानकारी के अनुसार देवकली गांव के पास जीटी रोड पर रविवार रात करीब आठ बजे की घटना है । पुलिस ने बताया कि स्कार्पियो में सवार लोग सासाराम से वाराणसी की ओर जा रहे थे। स्कार्पियो जैसे ही देवकली के पास पहुंची उसकी सामने से जा रही एक बाइक से टक्कर हो गई।

जम्मू: बिना ड्राइवर के 78 किमी. दौड़ी मालगाड़ी, जम्मू से पंजाब पहुंची ट्रेन, ड्राइवर हैंड ब्रेक खींचना भूल गया था।

इसके बाद स्कार्पियो अनियंत्रित हो गई और डिवाइडर से पार कर विपरित दिशा में चली गई और सामने से आ रहे कंटेनर में टकरा गई। इससे बाइक चालक व स्कार्पियो में सवार सभी लोगों की मौत हो गई। इस हादसे में मृत नौ लोगों के प्रति सीएम नीतीश कुमार ने गहरी संवेदना व्यक्त की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *