Katihar: संदिग्ध अवस्था में युवक की मौत, परिजनों ने पीट पीट कर हत्या करने का लगाया आरोप, पुलिस जांच में जुटी

(Katihar) कटिहार के कोढ़ा थाना क्षेत्र के मुसापुर मरघी टोला, वार्ड नंबर 14 में एक युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। मृतक की पहचान मोहम्मद साबिर के रूप में हुई है, जो शरीफ गंज हवाई अड्डा का रहने वाला था। शव को पुलिस ने अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है।
Big Bharat ट्वीटर को फॉलो करे
दरअसल मृतक के भाई ने बताया कि मोहम्मद साबिर तीन दिन पहले अपने ससुराल आया हुआ था। बीबी सोनी खातून अपने पति का मोबाइल और रुपये लेकर अपने मायके चली गई थी। मोहम्मद साबिर अपना मोबाइल वापस लेने के लिए अपने ससुराल आया हुआ था।,जहां उसकी मौत की खबर मृतक के ससुराल वालो द्वारा मृतक के परिजनों को दिया गया। मृतक साबिर के परिजन साबिर की पीट पीट कर हत्या कर देने का आरोप उसके ससुराल वालो पर लगाया है।
कोढ़ा पुलिस को घटना की सूचना दी गई। सदर डीएसपी धर्मेंद्र कुमार और अन्य पुलिसकर्मी घटनास्थल पर पहुंचे और शव की शिनाख्त की। उसके बाद घटना की सूचना कटिहार पुलिस अधीक्षक वैभव शर्मा को दी गई। वैभव शर्मा अन्य सभी पुलिस पदाधिकारी के साथ घटनास्थल पर पहुंचे।
पुलिस कप्तान वैभव शर्मा ने बताया कि मामला संदिग्ध लग रहा है और मामले की जांच कराई जाएगी। एफएसएल टीम घटनास्थल की जांच कर रही है। दोषी पाए जाने पर संदिग्धों के विरुद्ध कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
रिपोर्ट: रतन कुमार