Big Bharat-Hindi News

नौकड़ी का झांसा देकर किडनैपर ने मांगी 6 लाख की फिरौती, बेगूसराय पुलिस ने किया गिरफ्तार

बेगूसराय: बिहार में किडनैपर ने किडनैपिंग का नया तरीका अपनाया। बेगूसराय के एक युवक को वॉट्सऐप पर नौकरी का झांसा देकर युवक को किडनैप कर लिया और 6 लाख की फिरौती मांगी। लेकिन युवक की पत्नी की सूझबूझ से किडनैपर को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया।

पूरा मामला बेगूसराय जिले के छौराही थाना क्षेत्र के डीही गांव की है। पहले किडनैपर ने अरविंद कुमार यादव को वॉट्सऐप पर नौकरी का मैसेज भेजा। ट्रैक्टर की कंपनी में नौकरी का लालच देकर अरविंद को पटना बुलाया। 22 मई को इंटरव्यू के लिए वो पटना आ भी गया, लेकिन इसके बाद उसका अपहरण कर लिया गया।

किडनैपर ने युवक की पत्नी को पीटते हुए वीडियो कॉल किया और 6 लाख रुपए की फिरौती मांगी। परिवार ने भी घबराकर 50 हजार रुपए ट्रांसफर भी कर दिए और पति को छोड़ने को कहा। किडनैपर्स नहीं माने तो महिला ने पुलिस की मदद ली। पुलिस ने 24 घंटे के अंदर औरंगाबाद जिले के पहाड़चापी मोड़ के जीटी रोड से युवक को छुड़ाया। पुलिस ने कैमूर जिले के आदर्श कुमार, एहसान अंसारी और गया जिले के सुजीत कुमार को गिरफ्तार कर लिया है।

अरविंद कुमार ने पुलिस को बताया कि मुझे पहले वॉट्सऐप पर एक मैसेज आया था। इसके बाद मैंने उस नंबर पर कॉल किया। उधर से पूछा गया कि क्या आपको नौकरी चाहिए। मैंने जब हां बोला तो मुझे पटना आने के लिए कहा गया। मुझे नौकरी की जरूरत थी। ऐसे में मैं पटना पहुंच गया। वहां पहुंचने के बाद मुझे फोन कर कहा गया कि आपको गया चलना होगा। वहां पर नौकरी की बात होगी। जिसके बाद वह लोग मुझे गया ले जाने के लिए इंडिगो कार से पटना जंक्शन पहुंचे। जैसे ही मैं कार में बैठा, उन्होंने मेरा मुंह बांधकर मारपीट शुरू कर दी। बेगूसराय पुलिस नहीं होती तो आज मैं जिंदा भी नहीं होता।

एसपी योगेंद्र कुमार ने बताया कि ये गैंग बेरोजगार युवकों को नौकरी का झांसा देकर जाल में फंसाती थी। इंटरव्यू के बहाने बुलाकर अपहरण किया जाता था। वॉट्सऐप से ये लोग बेरोजगार युवकों को मैसेज भेजते थे। अपहरण की सूचना मिलते ही मंझौल डीएसपी के नेतृत्व में टीम का गठन किया गया था। जिसने औरंगाबाद जिले से ना सिर्फ अरविंद को बरामद किया बल्कि तीन आरोपियों को भी गिरफ्तार किया है। आरोपियों के पास से एक कार भी बरामद हुई है। गिरफ्तार तीनों युवक को पुलिस ने जेल भेज दिया है। साथ ही उसके गैंग से जुड़े तार को खंगालने में भी जुटी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *