किंग खान को मिली जान से मारने की धमकी, महाराष्ट्र सरकार ने सुरक्षा बढ़ाकर Y+ किया।

किंग खान को जान से मारने की धमकी मिलने के बाद सुरक्षा बढ़ाकर Y+ कर दी गई है, किंग खान ने राज्य सरकार को लिखित शिकायत दी थी कि फिल्म ‘पठान’ और ‘जवान’ के बाद उन्हें जान से मारने की धमकी भरे कॉल आ रहे हैं।
मुंबई: बॉलीवुड अभिनेता शाहरुख़ खान को जान से मरने की धमकी की बड़ी खबर सामने आई। जिसके बाद महाराष्ट्र सरकार ने अभिनेता को सुरक्षा बढ़ाकर Y+ कर दी है। अब शाहरुख खान की सुरक्षा में तैनात ये सभी बॉडीगार्ड ग्लॉक पिस्तौल, एमपी-5 मशीन गन और एके-47 असॉल्ट राइफल से लैस होंगे। इसके अलावा किंग खान के घर पर भी हर समय चार पुलिसकर्मी तैनात रहेंगे।
Big Bharat ट्वीटर को फॉलो करे
दरअसल शाहरुख खान ने राज्य सरकार को लिखित शिकायत दी थी कि फिल्म ‘पठान’ और ‘जवान’ के बाद उन्हें जान से मारने की धमकी भरे कॉल आ रहे हैं। जिसके बाद से महाराष्ट्र सरकार ने अभिनेता शाहरुख खान को कथित तौर पर जान से मारने की धमकी मिलने के बाद उनकी सुरक्षा बढ़ाकर Y+ कर दी है। हालांकि धमकी किसने दी है अभी तक इसकी जानकारी नहीं हो पाई है।
Kangana Ranaut की फिल्म ‘तेजस’ का ट्रेलर हुआ लॉन्च, खतरनाक लग रही है कंगना फाइटर पायलट अवतार में
‘जवान’ और ‘पठान’ का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन
बता दे भारत में शाहरुख की फिल्म ‘जवान’ ने 618.83 करोड़ रुपये और दुनिया भर के बॉक्स ऑफिस पर 1,103 करोड़ रुपये की जबरदस्त कमाई की है। वहीं, फिल्म ‘पठान’ ने भारत में 543.05 करोड़ रुपये और विश्व में 1,050.3 करोड़ रुपये की शानदार कमाई की है। उनकी दोनों ही फिल्मों को लेकर फैंस के बीच क्रेज देखने के मिल रहा है।