Big Bharat-Hindi News

Lal Salaam: ‘लाल सलाम’ का ट्रेलर रिलीज, खेल और धर्म के इर्द गिर्द घूमती दमदार कहानी

Lal Salaam मूवी का हाल ही में, मेकर्स ने  ट्रेलर रिलीज किया है, जो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इस फिल्म में विक्रांत और विष्णु लीड रोल में हैं। रजनीकांत भी अपनी बेटी की फिल्म में कैमियो रोल में नजर आएंगे।

सुपरस्टार रजनीकांत की बेटी ऐश्वर्या रंजीकान्त  के निर्देशन में बनी फिल्म ‘लाल सलाम’ (Lal Salaam) की रिलीज को कुछ दिन ही शेष बचे हैं। ये फिल्म 9 फरवरी को सिनेमा घरो में  दस्तक देगी। फिल्म का ऑडियो लॉन्च 26 जनवरी को चेन्नई के एक कॉलेज में हुआ था। ये एक स्पोर्ट्स ड्रामा है, जिसका उद्देश्य धार्मिक सद्भावना को बढ़ावा देना है और सेसेंटिव टॉपिक से जुड़ा है। इससे ऐश्वर्या ने बतौर फिल्ममेकर कमबैक किया है।

Big Bharat  ट्वीटर को फॉलो करे

क्रिकेटर कपिल देव की भी झलक

फिल्म का ट्रेलर तमिल भाषा में जारी किया गया था जो कि क्रिकेट ड्रामा के साथ धर्म, राजनीति और सत्ता जैसे विषयों के इर्द-गिर्द घूमता है। फिल्म में मुख्य कलाकार विक्रांत और विष्णु विशाल जो क्रिकेटर की भूमिका में नजर आ रहे हैं। ट्रेलर में दिग्गज क्रिकेटर कपिल देव की भी झलक देखने को मिलती है।  यह फिल्म लाइका प्रोडक्शंस द्वारा निर्मित और ए सुबास्करन द्वारा प्रस्तुत की गई है।

Election Commission ने लिया सख्त फैसला, चुनाव प्रचार या रैली में बच्चे को शामिल नहीं किया जाये, नहीं तो…….

संगीत एआर रहमान ने तैयार किया

वही फिल्म में रजनीकांत मोइदीन भाई के किरदार में नजर आएंगे। फिल्म का संगीत ऑस्कर विजेता संगीतकार एआर रहमान ने तैयार किया है। यह तमिल, तेलुगु, हिंदी, मलयालम और कन्नड़ में सिनेमाघरों में रिलीज होगी। बता दे फिल्म का निर्माण पिछले साल मार्च में शुरू हुआ था और शूटिंग मुंबई, चेन्नई और पुडुचेरी में हुई थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *