Lalu Prasad Yadav birthday: जीतन राम मांझी ने तंज कसते हुए किया बर्थडे विश, कहा- गलती से….. तो AK-47 से केक को उड़ाया जाएगा”
Lalu Prasad Yadav birthday: राष्ट्रीय जनता दाल के सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव जी का आज 78 वा जन्मदिन पुरे राज्य में जोर शोर से मनाया जा रहा है। आज सुबह से ही उनके पटना स्थित आवास पर शुभकामनाएं एवं बधाई देने वालों का भीड़ लगी हुई है। इस दौरान उनके जन्मदिन पर कई बड़े नेताओं ने भी उन्हें जन्मदिन की बधाई दी है। इस दौरान कई कार्यकर्ता ढोल-नगाड़ों, ताशों और मिठाइयों के साथ आवास पर पहुंच रहे थे। इस दौरान कई कार्यकर्ताओं ने जमकर डांस किया।
वही हम पार्टी के अध्यक्ष और केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी ने लालू प्रसाद यादव के जन्मदिन की बधाई तंज कसते हुए अनोखे अंदाज से दी है। उन्होंने लालू यादव पर निशाना साधते हुए कहा कि लाठी में तेल पिलवाकर समाज को बांटने वालों के व्यवहार में बदलाव आ ही नहीं सकता। आज जब सरकार में नहीं हैं तो साहेब तलवार से केक काट रहें हैं, गलती से बेटवा कुछ बन गया तो एके-47 से केक को उड़ाया जाएगा। है ना लालू जी। खैर जन्मदिन की बधाई लालू प्रसाद जी।
लालू प्रसाद यादव के जन्म दिन पर बक्सर के सांसद सुधाकर सिंह ने बच्चों को दिया खास तोहफा
दरअसल राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव का केक काटते हुए वीडियो वायरल हुआ है जिसमे वे तलवार से केक काटते हुए दिख रहे है। इसी वीडियो को शेयर करते हुए जीतन राम मांझी ने लालू प्रसाद पर निशाना साधा।
लाठी में तेल पिलवाकर समाज को बांटने वालों के व्यवहार में बदलाव आ ही नहीं सकता।
“आज जब सरकार में नहीं हैं तो साहेब तलवार से केक काट रहें हैं,गलती से बेटवा कुछ बन गया तो AK-47 से केक को उड़ाया जाएगा”
है ना लालू जी।
खैर जन्मदिन की बधाई @laluprasadrjd जी। pic.twitter.com/IOPgC6DKnu— Jitan Ram Manjhi (@jitanrmanjhi) June 11, 2025