Big Bharat-Hindi News

लालू यादव की बेटी रोहिणी आचार्या ने कॉलेजियम सिस्टम पर उठाये सवाल , कहा- सुप्रीम कोर्ट में मनुवादियो का है कब्ज़ा

पटना: लालू यादव की बेटी और उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव की बहन रोहिणी आचार्या न्यायपालिका में कॉलेजियम सिस्टम पर ट्वीट कर लगातार हमला बोल रही है । रोहिणी आचार्या  ने कहा कॉलेजियम सिस्टम पर वार करो और मनुवादियो का नाश करो।  वही राजद ने अपने ऑफिशियल पेज पर कहा है कि- न्यायपालिका में आरक्षण राजद की भी पुरानी मांग रही है। कॉलेजियम सिस्टम खत्म कर अखिल भारतीय न्यायिक सेवा आयोग स्थापित कर प्रतियोगिता परीक्षा के जरिए जजों की बहाली होनी चाहिए।

दरअसल तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एम के स्टालिन ने ये मुद्दा उठाया है और उसके बाद देशभर में इस पर बहस तेज हो गई है। स्टालिन ने तमिलनाडु के एक कार्यक्रम में कहा था कि जजों की नियुक्ति में सभी वर्गों के लोगों को भागीदार होना चाहिए।

रोहिणी ने  कॉलेजियम सिस्टम पर किया  वार

इस पर रोहिणी आचार्या ने एक के बाद एक किए ट्वीट में लिखा है-‘ कॉलेजियम सिस्टम पर वार करो, मनुवादियों का नाश करो।’ ‘बहुजन समाज को कैसे मिलेगा अधिकार, कॉलेजियम सिस्टम पर है जाति विशेष का अधिकार।’ ‘जब लोकतंत्र हमारा है तब कॉलेजियम सिस्टम के आधार पर सुप्रीम कोर्ट में मनुवादियों का क्यों कब्जा है।’

‘ग्रुप डी की बहली भी दो चरणों में होती है, फिर कॉलेजियम सिस्टम की बहली एक जाति विशेष एक खानदान की होती है… ‘ ‘जो धारा 370 पर ताल ठोक कर दंभ भरा करते हैं, कॉलेजियम सिस्टम पर फिर क्यों भीगी बिल्ली बन जाते हैं। ‘

रोहिणी आचार्या ने दिलिप मंडल के ट्वीट को रीट्वीट किया है जिसमें दिलीप मंडल ने लिखा है-‘ बिल्कुल सही मांग है। जजों में जातीय विविधता न होने के कारण ज्यादातर जातियों का न्यायपालिका से भरोसा उठ गया है। लोग बाहर ही मामले निपटा रहे हैं। केस लेकर कोर्ट जा नहीं रहे हैं।’

कॉलेजियम सिस्टम कैसी  व्यवस्था है ?

बता दें कि कॉलेजियम सिस्टम वह व्यवस्था है जिसके तहत हाईकोर्ट और सुप्रीम कोर्ट के लिए  जज ही जज को चुनते हैं।  आरोप लगता रहा है कि एक ही जाति के जज अपने ही बेटे, भतीजे या जाति में से जज चुनते हैं ! राज्य के हाईकोर्ट में जज की बहाली करनी हो तो वहां के चीफ जस्टिस और दो सीनियर जज मिलकर नाम सुप्रीम कोर्ट को भेजते हैं। इसके बाद सुप्रीम कोर्ट उस पर अपनी सहमति केन्द्र सरकार को भेजती है और और फिर सरकार उसे राष्ट्रपति को भेजती है। राष्ट्रपति के यहां से नियुक्ति की जाती है।

महंगाई के खिलाफ कांग्रेस का हल्ला बोल: राहुल गांधी बोले : बीजेपी और RSS के नेता देश को बांटते है, देश में नफरत और क्रोध बढ़ा

सुप्रीम कोर्ट में भी जजों की बहाली की सिस्टम यही है

इसी तरह सुप्रीम कोर्ट के जज की बहाली के लिए सुप्रीम कोर्ट के चीफ जस्टिस और दो सीनियर जज नाम तय कर सरकार को भेजते हैं और सरकार सहमति देते हुए उसे राष्ट्रपति को भेजती है।जबकि लोअर कोर्ट में जजों की बहाली की लिए प्रतियोगिता परीक्षा आयोजित की जाती है। इसी के तहत इन कोर्ट के लिए जज बहाल किए जाते हैं। बिहार में हाईकोर्ट, बीपीएससी के जरिए यह परीक्षा आयोजित कराता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *