Big Bharat-Hindi News

बिहार में अब लेट लतीफी नहीं चलेगी, लेट से ऑफिस आने वाले कर्मचारियों के लिए राज्य सरकार ने बनाये नियम

पटना: बिहार में अब लेट लतीफी नहीं चलेगी। देर से ऑफिस आने वाले कर्मचारियों के लिए बिहार  सरकार अब सख्त रवैया अपनाएगी। लेट आने पर उनके खिलाफ एक्शन होगा। इसको लेकर राज्य सरकार ने पहले ही प्रखंड, जिला, प्रमंडल और मुख्यालय स्तर के सभी ऑफिस के कर्मचारियों को निर्देश दिया है कि वे अपने समय का पालन करें। लेट ऑफिस आने वाले कर्मचारियों की आधे दिन की छुट्टी काट ली जाएगी।

Big Bharat ट्वीटर को फॉलो करे

दरअसल, ऑफिस के कई ऐसे कर्मी हैं जो लगातार आधा-एक घंटा देर से ऑफिस पहुंचते हैं उसे देखते हुए सरकार ने यह फैसला लिया है। सामान्य प्रशासन विभाग के प्रधान सचिव डॉ. बी राजेन्दर ने सभी डीएम, प्रमंडलीय आयुक्त से लेकर डीजीपी और सभी विभागों के प्रमुखों को इस आदेश का पालन पूरी सख्ती से कराने का निर्देश दिया है। वहीं, कर्मियों के लिए बॉयोमेट्रिक से अटेंडेंस बनाना भी जरूरी कर दिया गया है।

जनता दरबार : आंगनबाड़ी सेविका के चयन में गड़बड़ी को लेकर CM नीतीश भड़क उठे, सीधे चीफ सेक्रेटरी को किया तलब

एक घंटा लेट ऑफिस आने वाले  कर्मचारियों की आधे दिन की छुट्टी उनके सीएल से काट ली जाएगी। हालांकि जारी किए गए दिशा निर्देश के तहत  किसी इमरजेंसी की स्थिति में सक्षम प्राधिकार से पहले परमिशन लेकर कोई भी कर्मचारी या पदाधिकारी महीने में अधिकतम दो दिन लेट ऑफिस आ सकते हैं। अगर कोई कर्मचारी लगातार लेट ऑफिस आएंगे तो संबंधित सक्षम प्राधिकार उनके खिलाफ अनुशासनिक कार्रवाई भी की जायेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *