Big Bharat-Hindi News

LJP का ऐलान : नीतीश कुमार के नेतृत्व में चुनाव लड़ने से किया इनकार

बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर जारी तनातनी के बीच एलजेपी अध्यक्ष चिराग पासवान की अध्यक्षता में संसदीय दल की बैठक में अहम फैसला लिया गया। पार्टी ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में बिहार चुनाव लड़ने से इनकार किया। लोजपा धमकी दे रही है कि अगर उसकी 42 सीटों की मांग पूरी नहीं हुई तो वह एनडीए से अलग हो जाएगी और जदयू के खिलाफ चुनाव लड़ेगी। रोजगार के मोर्चे पर और राज्य के समग्र विकास पर सरकार के कथित विफलताओं के लिए लोजपा बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को जिम्मेदार मान रही है।

हालांकि लोक जनशक्ति  पार्टी (LJP) का NDA में तीसरे साथी के रूप में मौजूदगी पर संदेह बरकरार है। लोजपा ने  143 सीटों पर लड़ने का एलान किया है। वहीं भाजपा के एक वरिष्ठ पदाधिकारी ने कहा कि अगर लोजपा गठबंधन से बाहर निकलने का फैसला करती है, तो पार्टी प्लान बी के साथ तैयार है और मुकेश सैनी की वीआईपी पार्टी में भूमिका कर सकती है।

बता दें कि इससे पहले एलजेपी संसदीय दल की बैठक शनिवार को होनी थी लेकिन पार्टी के संस्थापक रामविलास पासवान की तबीयत बिगड़ने की वजह से ये बैठक टालनी पड़ गई थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *