Madhya Pradesh: आरोपी द्वारा अतिक्रमण पर चलेगा बुलडोज़र, सीधी पेशाब कांड पर गृहमंत्री नरोत्तम मिश्र बोले

Madhya Pradesh: मध्यप्रदेश के प्रवेश शुक्ला दुवारा कल एक शख्स के ऊपर पेशाब करने के मामले में गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने दिलासा दिया है की आरोपी पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई होगी और अतिक्रमण होगा तो बुलडोजर भी चलेगा। उन्होंने कहा कि बुलडोजर कानून के हिसाब से चलता है, ना कि कांग्रेस के।
सीधी में निंदनीय और घृणित कृत्य हुआ है। आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है और
पूरे मामले में कानून अपना काम कर रहा है। आरोपी के अतिक्रमण पर बुलडोजर चलेगा। pic.twitter.com/jemdz73HQk— Dr Narottam Mishra (@drnarottammisra) July 5, 2023
दरअसल प्रेस कांफ्रेस के दौरान पत्रकारों के सवालों का जवाब देते हुए मध्यप्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि सीधी में निंदनीय और घृणित कृत्य हुआ है। माननीय मुख्यमंत्री ने वीडियो पर संज्ञान लेते हुए आरोपी पर करवाई करने के निर्देश दिए है और बीते रात आरोपी को गिरफ्तार भी कर लिया गया है। पूरे मामले में कानून अपना काम कर रहा है। प्रवेश शुक्ला पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई होगी, और अतिक्रमण होगा तो बुलडोजर भी चलेगा, उन्होंने कहा कि बुलडोजर कानून के हिसाब से चलता है, ना कि कांग्रेस के।
बता दे की 4 जुलाई को वीडियो वायरल हुआ था जिसमे आदिवासी युवक पर नशे की हालत में एक वयक्ति पेशाब कर रहा है जिसका नाम प्रवेश शुक्ला है और भाजपा का प्रतिनिधि बताया जा रहा है। इस वीडियो के वायरल होने के बाद इस अमानवीय कृत्य पर लोगो में काफी आक्रोश में है। कांग्रेस भी बीजेपी को घेर रही है। हालाँकि आरोपी प्रवेश शुक्ला को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है। उसके खिलाफ IPC की धारा 294, 504 और SC/ST एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है पुलिस उससे पूछताछ कर रही है।