Big Bharat-Hindi News

Madurai Railway station Fire:  पर्यटक ट्रेन में आग लगने से 8 की मौत, 20 से अधिक तीर्थयात्री झुलसे, रेलवे ने जारी किया हेल्पलाइन नंबर 

Madurai Railway station Fire:  पर्यटक ट्रेन में आग लगने से 8 की मौत, 20 से अधिक तीर्थयात्री झुलसे, रेलवे ने जारी किया हेल्पलाइन नंबर

तमिलनाडु: (Madurai Railway station Fire) मदुरै रेलवे स्टेशन पर खड़ी एक पर्यटक ट्रेन के कोच में भीषण आग लग गई। जिसमे 8 लोगो की मौत की खबर आ रही है। वही  20 से अधिक  यात्रियों की गंभीर रूप से झुलसने की सुचना  है। बताया जा गैस सिलेंडर की अवैध तस्करी की वजह से आग लगी। इस बाबत आग को बुझाने के लिए अग्निशमन विभाग काम कर रहा है।

Big Bharat  ट्वीटर को फॉलो करे

बताया जा रहा  है लखनऊ से रामेश्वरम जा रही टूरिस्ट ट्रेन में आग लगी है। दक्षिण भारत में स्वामी के दर्शन के लिए 17 अगस्त को 60 से अधिक तीर्थयात्री लखनऊ, उत्तर प्रदेश से ट्रेन द्वारा तमिलनाडु पहुंचे थे । इस हादसे में मृतकों के परिजनों के लिए 10 लाख रुपये के अनुग्रह राशि की घोषणा की है साथ ही  रेलवे ने  हेल्पलाइन नंबर (9360552608, 8015681915)  जारी कर दिया है।

बम विस्फोट से दहल उठा पूरा इलाका, दो लोग गंभीर रूप से हुए जख्मी।

वही तमिलनाडु सरकार ने इस हादसे में मारे गए आश्रितों   सहायता राशि देने की घोषणा की । सीएम एम् के स्टालिन ने  मृतक आश्रितों को 3-3 लाख रुपए देने की बात कही है। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *