Big Bharat-Hindi News

महाकाल मंदिर में बड़ा हादसा, भस्म आरती के दौरान आग भड़की पुजारी समेत 13 श्रद्धालु झुलसे

महाकाल मंदिर में बड़ा हादसा, भस्म आरती के दौरान मंदिर के गरबा गिरी में आग भड़क गई उस दौरान  पुजारी समय 13 लोग झुलसे, गृह मंत्री अमित शाह ने मध्य प्रदेश के सीएम मोहन यादव से बात का घटना की जानकारी ली।

उज्जैन: होली के दिन बड़ा हादसा, उज्जैन के महाकालेश्वर मंदिर में भस्म आरती के दौरान गर्भगृह में आग लग गई । आग में झुलसने से पुजारी समेत कई श्रृद्धालु बुरी तरह से जख्मी हो गए । 6 कि हालत ज्यादा गंभीर होने के कारण इलाज के लिए इंदौर रिफर किया गया है। वही गृह मंत्री अमित शाह ने मध्य प्रदेश के सीएम मोहन यादव से बात का घटना की जानकारी ली।

Big Bharat ट्वीटर को फॉलो करे

गर्भगृह में आग लगते ही वहां मौजूद भक्तों में भगदड़ मच गई। इसके बाद जिला अस्पताल से एंबुलेंस बुलाया गया और सभी घायलों को उपचार के लिए भेजा गया। बताया जा रहा है की आरती के दौरान गुलाल उड़ने से आग भड़की। हादसे के समय हजारों श्रद्धालु महाकाल मंदिर में होली मना रहे थे। तभी पुजारी संजीव पर पीछे से किसी ने गुलाल डाला वह गुलाल दीपक पर पड़ गया। अनुमान लगाया जा रहा है कि गुलाल में कोई केमिकल था जिससे आग भड़क गई।

कलेक्टर ने दिए जाँच के आदेश

इस हादसे को लेकर कलेक्टर ने जांच के आदेश दे दिए है। घटना की जानकारी देते हुए उज्जैन के कलेक्टर नीरज कुमार सिंह ने बताया कि आग पर काबू पा लिया गया और घटना की जांच के आदेश दिए गए हैं. आपको बता दें कि जिस वक्त ये हादसा हुआ, उस वक्त सीएम डॉ. मोहन यादव के पुत्र वैभव और बेटी डॉक्टर आकांक्षा नंदी हाल में बैठकर बाबा की आराधना कर रहे थे।

Bridge Collapsed: बिहार दिवस के अवसर पर बड़ा हादसा: सुपौल में गिरा बिहार का सबसे बड़ा निर्माणाधीन पुल

केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने महाकाल मंदिर में आग लगने की घटना पर मुख्यमंत्री मोहन यादव से बात करके घटना की जानकारी ली है। अमित शाह ने X पर लिखा कि उज्जैन के श्री महाकाल मंदिर में आग लगने की घटना के संबंध में मुख्यमंत्री श्री @DrMohanYadav51 जी से बात कर जानकारी ली। स्थानीय प्रशासन घायलों को सहायता व उपचार उपलब्ध करवा रहा है. मैं बाबा महाकाल से घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *