Big Bharat-Hindi News

राजस्थान के टोंक में बड़ा हादसा : पिकनिक मानाने गए 8 युवको की बनास नदी में डूबने से मौत

राजस्थान के टोंक से बड़े हादसे की  खबर सामने आ रही है। बनास  नदी में नहाने गए 8 दोस्तों की डूबने से मौत हो गई है। ये घटना पुरानी पुलिया के पास दोपहर के समय घटित हुई जब ये युवक नदी में नहाने उतरे। सभी मृतक टोंक और जयपुर इलाके के रहने वाले बताए जा रहे हैं।

Big Bharat  ट्वीटर को फॉलो करे

जानकारी के मुताबिक, बनास नदी में 11 युवक नहाने गए जिसमे से 8 की डूबकर मौत हो गई। बताया जा रहा है की गहरे पानी और तेज बहाब के कारण इतना बड़ा हादसा हो गया। स्थानीय लोगो की मदद से तीन युवको को बचा लिया गया जिनका इलाज टोंक के अस्पताल में चल रहा है। जबकि 8 युवकों को डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।पुलिस ने बताया मृतक जयपुर से पिकनिक मनाने आए थे।

राजा रघुवंशी हत्या मामले में नया मोड़………. सोनम हत्यारिन या पीड़ित

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *