Manish Kashyap ने बेतिया के जगदीशपुर थाने में किया सरेंडर, आर्थिक अपराध इकाई (EOU) की टीम कई दिनों से बना रहे थे दबाब
बेतिया : मनीष कश्यप (Manish Kashyap) से जुडी बड़ी खबर सामने आ रही है। दरअसल कई दिनों से फेक वीडियो के मामले में फरार चल रहे युट्यूबर मनीष कश्यप ने आर्थिक अपराध इकाई (EOU) के दबाब में सरेंडर कर दिया है। उन्होंने सरेंडर बेतिया के जगदीशपुर थाने में जाकर किया है।
कुर्की जब्ती की कार्रवाई
बताया जा रहा है कि आज आर्थिक अपराध इकाई की टीम बेतिया में मनीष कश्यप के घर पहुंची थी और स्थानीय पुलिस के सहयोग से कुर्की जब्ती की कार्रवाई कर रही थी। इसी कार्रवाई के बाद दबाव में आकर उन्होंने बेतिया के जगदीशपुर थाने में सरेंडर किया है। फिलहाल आर्थिक अपराध इकाई और स्थानीय पुलिस उनसे पूछताछ कर रही है।
Big Bharat ट्वीटर को फॉलो करे
बताया जा रहा है ईओयू (EOU) की टीम लगातार फेक न्यूज़ मामले में मनीष कश्यप को गिरफ्तार करने के लिए दवाब बना रही थी। आर्थिक अपराध इकाई ManishKashyap की गिरफ्तारी के लिए कई जगहों पर छापेमारी में भी जुटी थी।
फेक वीडियो का मामला
बता दें, सन ऑफ बिहार के नाम से प्रसिद्ध यूट्यूबर Manish Kashyap तमिलनाडु में बिहारी मजदूरों के साथ हो रहे अत्याचार का वीडियो अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर शेयर किया था। उन्होंने अपने यूट्यूब चैनल सच तक (Sach Tak Channel) के माध्यम से वीडियो शेयर किया था। जिसे पुलिस ने फेक वीडियो बताते हुये मनीष कश्यप के खिलाफ एफ़आईआर दर्ज किया था।
वही इसके बाद एक बार फिर से मनीष कश्यप ने ट्विटर पर अपनी गिरफ्तारी का फेक न्यूज अपनी फोटो के साथ शेयर किया था, जिसके बाद फिर से पटना पुलिस ने उनके खिलाफ एक और केस दर्ज किया था तबसे मनीष कश्यप की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी की जा रही थी।