झारखण्ड में मारवाड़ी युवा मंच चलाएगा निशुल्क कृत्रिम अंग प्रत्यारोपण शिविर, दिव्यांग लाभ प्राप्त कर सकते है
बोकारो : झारखण्ड के बोकारो जिले में बुधवार को मारवाड़ी पंचायत भवन में मारवाड़ी युवा मंच व उड़न शाखा ने बैठक की। इस बैठक के दौरान 26 जून से मारवाड़ी युवा मंच की ओर से मूव इंडिया के तहत निशुल्क कृत्रिम अंग प्रत्यारोपण शिविर आयोजित करने की बात कही गई। यह शिविर झारखंड में 9 जगह लगाए जाएंगे। जिनमें 1500 कृत्रिम अंगों के वितरण का लक्ष्य रखा गया है। बिना किसी क्षेत्रीय भाषा संप्रदाय के भेदभाव के दिव्यांग लाभ प्राप्त कर सकते हैं।
Big Bharat ट्वीटर को फॉलो करे
जिन दिव्यांग का सर्टिफिकेट नहीं बना होगा वह भी मंच बनाने में सहभागी बनेगा। शिविर 26-29 जून तक गोविंदपुर, 30-3 जुलाई धनबाद, 5-8 जुलाई गिरिडीह, 10 जुलाई दुमका, 15-19 जुलाई रांची, 21-24 जुलाई गुमला, 30-3 अगस्त जमशेदपुर, 5-8 अगस्त चाईबासा व अंतिम शिविर 10-13 अगस्त तक जमशेदपुर में लगाया जाएगा। मंच के सदस्यों ने बताया कि इच्छुक दिव्यांग मारवाड़ी युवा मंच शाखा व उड़ान शाखा से संपर्क स्थापित कर लाभ प्राप्त कर सकते हैं।
इस कार्यक्रम के मौके पर झारखंड प्रांतीय मारवाड़ी युवा मंच के उपाध्यक्ष विवेक लीला व मारवाड़ी युवा मंच झारखंड प्रदेश के जनसंपर्क एवं सूचना के संयोजक जयप्रकाश तापड़िया, झारखंड प्रांतीय विशेष आमंत्रित अनुराग केजरीवाल, मंच के अध्यक्ष राज केजरीवाल, सचिव हर्षित, सिद्धार्थ जैन, उड़ान शाखा अध्यक्ष प्रिया केजरीवाल, सचिव उमंग पिपलवाल, मीनू अग्रवाल, वर्षा पीपुरिया, चंद्र मोहन अग्रवाल सहित अन्य उपस्थित रहे।