मेगास्टार चिरंजीवी ने दिया ऐसा बयान की फैंस हुए काफी निराश, सोसल मिडिया यूजर्स ने किया ट्रोल

साउथ फिल्म के मेगास्टार और राजनेता चिरंजीवी ने हाल ही में एक ऐसा बयान दिया है, जिससे विवाद पैदा हो गया है साथ ही उनके फैंस काफी निराश हो गए। इस बयान को लेकर सोशल मीडिया पर लोग उन्हें ट्रोल भी कर रहे है।
दरअसल अभिनेता चिरंजीवी ने फिल्म ‘ब्रम्हा आनंदम’ की रिलीज से पहले एक कार्यक्रम में कहा कि “जब मैं घर पर होता हूं, तो मुझे नहीं लगता है कि मैं पोतियों से घिरा हुआ हूं मुझे ऐसा लगता है कि मैं किसी गर्ल्स हॉस्टल का वार्डन हूं, जो कई सारी औरतों से घिरा हुआ हूं।
Big Bharat ट्वीटर को फॉलो करे
मैं चाहता हूं कि बेटे राम चरण का बेटा ही पैदा हो, ताकि वह उनकी विरासत को आगे बढ़ा सके। उन्होंने अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए कहा कि ऐसा लगता है जैसे रामचरण को बेटी होगी पर मैं चाहता हूं कि बेटा हो। अब इस मामले पर विवाद बढ़ गया है।
चिरंजीवी के इस बयान से उनके फैंस काफी निराश हैं। वहीं कुछ लोग सोशल मीडिया पर उन्हें ट्रोल कर रहे है । साथ ही चिरंजीवी के इस बयान की महिला संगठनों ने कड़ी निंदा की…यूपी महिला आयोग की वाइस प्रेसीडेंट अपर्णा यादव ने तो उनसे माफी की मांग की बात तक कह डाली है।
महाकवि विद्यापति की भक्ति के आगे माँ गंगा को भी झुकना पड़ा: आइए जानते है ऐसा क्या हुआ था
बेटे राम चरण की भी एक बेटी
आपको बता दें कि चिरंजीवी की दो बेटियां हैं, श्रीजा कोनिडेला और सुष्मिता कोनिडेला। उनकी चार पोतियां भी हैं, नविष्का, निवराती, समारा और समित। उनके बेटे राम चरण की एक बेटी है क्लिन कारा जिसका जन्म 20 जून 2023 में हुआ था।