Big Bharat-Hindi News

मुंबई : सुशांत सिंह राजपूत मामले में NCB दायर करेगी चार्जशीट, रिया चक्रवर्ती और उसके भाई शौविक है मुख्य आरोपी

मुंबई: नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) शुक्रवार को विशेष एनडीपीएस अदालत में सुशांत सिंह राजपूत से संबंधित ड्रग मामले में आरोप पत्र दायर करेगी। बता दे की सुशांत की पूर्व गर्लफ्रेंड और एक्ट्रेस रिया चक्रवर्ती, उनके भाई शौविक और अन्य लोग इस मामले में आरोपी हैं।

 

यह भी पढ़े : Ease of Living Index 2020: बिहार का एक भी शहर Top 10 में जगह नहीं बना पायी, जानिए कौन सा शहर कितने स्थान पर

मीडिया रिपोर्ट की अनुसार  इस मामले की छानबीन  कर रही एनसीबी ने 30000 पेज की चार्जशीट तैयार की है। जिसे आज दाखिल करेगी। एनसीबी की पूछताछ में रिया ने बताया कि सुशांत 2016 से ही ड्रग ले रहे थे । और वह सुशांत के लिए ही ड्रग्स मंगाती रही हैं। रिया एनसीबी के सामने यह स्वीकर कर चुकी है कि उसने पार्टियों में कभी-कभार शौकिया तौर पर ड्रग्स या शराब का सेवन भी किया है।

गौरतलब है  कि इस मामले में रिया को एनसीबी ने गिरफ्तार भी किया था और उनको एक महीने जेल में भी रहना पड़ा था। वही बताया जा एनसीबी की ओर से तैयार की गई चार्जशीट में कुल 33 लोगों का नाम शामिल है।

यह भी पढ़े: बिहार में मेडिकल छात्र की कोरोना से मौत, वैक्सीन की ली थी पहली डोज़,पटना से बेगूसराय तक मचा हड़कंप

बता दे की 14 जून को सुशांत सिंह राजपूत का मृत शरीर  बांद्रा स्थित उनके घर में पाया गया था। जिसके बाद से  खबरों और सोशल मीडिया में साजिशों की अटकलें लगायी जा रही थी , कि उनकी हत्या हुई है। मुंबई पुलिस से बिहार पुलिस फिर एनसीबी और फिर सीबीआई इस मामले की जांच कर रही है।।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *