Big Bharat-Hindi News

सलमान खान पर फायरिंग केस में मुंबई पुलिस पहुंची बिहार , शूटर विक्की गुप्ता के 5 करीबियों को उठाया

सलमान खान के ऊपर हमले की जाँच को लेकर आज मुंबई पुलिस बिहार के बेतिया जिले में पहुंची। जहां शूटर विक्की गुप्ता के 5 करीबियों को मुंबई पुलिस ने उठा लिया।

पश्चिमी चम्पारण: बॉलीवुड एक्टर सलमान खान के घर के बाहर फायरिंग केस में मुंबई पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। जानकारी के मुताबिक मुंबई पुलिस इस मामले में आरोपी शूटर विक्की के 5 करीबियों को बेतिया से उठाकर पूछताछ के लिए अपने साथ ले गई है। बताया जा रहा है कि मुंबई पुलिस ने आरोपी विक्की के पिता से भी लंबी पूछताछ की।

Big Bharat  ट्वीटर को फॉलो करे

सूचना के मुताबिक  सोमवार की रात मुंबई क्राइम ब्रांच की टीम बेतिया जिले के गौनाहा के मसही गांव पहुंची थी और पूछताछ के लिए शूटर विक्की की करीबी 5 लोगों के परिवार को नोटिस सौंपा और सभी को पूछताछ के लिए अपने साथ ले गई। इनमें संजीत चौहान, सुनील कुमार, अंकित, आशीष और विकास शामिल हैं। फिलहाल इन लोगों की पूछताछ की जा रही है।

सलमान खान के घर पर फायरिंग मामले में बेतिया पुलिस ने आरोपी के पिता और भाई को हिरासत में लिया। आरोपी के पिता ने बताया “हमलोग रोज ……..

बता दें कि सलमान खान के बांद्रा स्थित गैलेक्सी अपार्टमेंट के बाहर विगत 14 अप्रैल को बाइक सवार दो बदमाशों ने कई राउंड हवाई फायरिंग कर पूरे इलाके में सनसनी फैला दी थी। इस मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया था  जो बिहार के बेतिया के रहनेवाले थे। जिसके बाद बिहार पुलिस ने दोनों आरोपिया के पिता और भाई को पूछताछ के लिए ले गए थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *