Muzaffarpur Gangrape: नाबालिग लड़की के साथ दरिंदगी, गैंगरेप के बाद हत्या, माँ के सामने बेटी को ………..

Muzaffarpur Gangrape: नाबालिग लड़की के साथ दरिंदगी, गैंगरेप के बाद हत्या, माँ के सामने बेटी को उठाकर ले गया , जाते-जाते उसने कहा था कि तुम्हारी बेटी का रेप करेंगे।
Muzaffarpur Gangrape: बिहार के मुजफ्फरपुर में क्रूरता की हद पार कर देनेवाली घटना सामने आई है। सोमवार को नाबालिग लड़की का शव तालाब के किनारे अर्धनग्न हालत में मिलने से इलाके में सनसनी फ़ैल गई। लड़की के मुंह पर कपड़ा बंधा था और पास में मांस के चिथड़े और खून के धब्बे थे। ग्रामीणों में काफी रोष है, लोगो ने पुलिस प्रशासन और सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और कहा कि अगर 24 घंटे में आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं होगी तो हम थाने का घेराव करेंगे।
Big Bharat ट्वीटर को फॉलो करे
नाबालिग के स्तन और प्राइवेट पार्ट को चाकू से काटा
पूरी घटना मुजफ्फरपुर के पारू थाना क्षेत्र के लालू छपरा गांव के नयाटोला गोपालपुर की है।जानकारी के अनुसार नाबालिग को गांव के कुछ बदमाश रविवार की रात में उसके घर से जबरदस्ती उठाकर ले जाते हैं और गैंगरेप कर हत्या कर देते हैं। इतने से भी मन नहीं भरता है तो बदमाश नाबालिग के स्तन और प्राइवेट पार्ट को चाकू से काट देते हैं और शव को अर्धनग्न हालत में तालाब के किनारे फेंक देता है। इस मामले में नाबालिग लड़की की मां ने लिखित शिकायत दी । इस संबंध में प्राथमिकी दर्ज की गई है। गांव के ही संजय राय समेत 5 अज्ञात बदमाशों को इस मामले में आरोपी बनाया गया है।
एफआईआर से मिली जानकारी के अनुसार रविवार की रात नाबालिग के पिता और बेटा घर के बाहर सोए थे। घर के अंदर नाबालिग की मां, नाबालिग और विधवा बेटी सो रही थी। तभी देर रात तीन लोग बाइक से संजय राय अपने साथियों के साथ आया। वह गाली देते हुए दरवाजा खोलकर घर में घुस गया। जाते-जाते उसने कहा था कि तुम्हारी बेटी का रेप करेंगे। सोमवार सुबह तालाब पर लाश की सूचना मिलने पर हम लोगों ने जाकर देखा तो पता चला कि मेरी बेटी की लाश पानी में पड़ी थी।
औरंगाबाद में दर्दनाक हादसा, पांच लोगों की डूबकर मौत, मुख्यमंत्री ने दुख जताया
नाबालिग से शादी करना चाहता था
मिली जानकारी के अनुसार संजय राय नाबालिग से शादी करना चाहता था इसके लिए उसने जमीन देने का लालच भी किया लेकिन हम लोगों ने शादी से इंकार कर दिया। घटना के बाद एसपी समेत कई आला अफसर मौके पर पहुंचे। उधर घटना के बाद से ही आरोपी और उसका परिवार गांव से फरार हैं।