Big Bharat-Hindi News

बगहा में दो समुदाय में झड़प मामले में 50 से अधिक लोग किये गए गिरफ्तार, शांति बहाल के लिए बैठक की गई

बगहा में सांप्रदायिक हिंसा में  लिप्त बिहार पुलिस ने 50 से अधिक लोगों को हिरासत में लिया है। पूरे इलाके को पुलिस छावनी में तब्दील कर दिया गया है। पुलिस बल के अतिरिक्त एसएसबी की कई टुकड़ियों को भी नियंत्रण के लिए लगाया गया है। लगातार फ्लैग मार्च निकालकर प्रशासन की टीम हालात पर काबू पाने में जुटी है। साथ ही दोनों समुदायों से जुड़े लोगों के साथ  शांति बैठक का दौर भी चल रहा है। शांति बहाली के लिए प्रशासन ने जनप्रतिनिधियों के साथ मिलकर पहल शुरू कर दी गयी है।

Big Bharat  ट्वीटर को फॉलो करे

बता दे सोमवार को महावीर अखाड़ा के दौरान दो समुदाय के बीच झड़प के बाद तनावपूर्ण स्थिति उत्पन्न हो गई थी । बेतिया पुलिस  उपद्रव फैलाने वाले लोगों की पहचान कर गिरफ्तारी की कार्रवाई कर रही है। वहीं अफवाह न फैलाया जा सके इसके लिए  24 अगस्त तक इंटरनेट सेवा को बंद करने का आदेश दिया गया है।  चंपारण क्षेत्र के डीआईजी जयंत कांत और पश्चिम चंपारण के डीएम दिनेश कुमार राय बगहा में कैंप कर रहे हैं।

बगहा में महावीरी झंडा जुलुस निकालने के दौरान हिंसक झड़प , 2 दिन के लिए इंटरनेट सेवाएं बंद

आपको बता दें  नागपंचमी के मौके पर महावीरी जुलूस निकाला जा रहा था. अचानक जुलूस के दौरान दो पक्ष आमने सामने आ गए। दोनों तरफ से पत्थरबाजी शुरू हो गई. छतों से पत्थर बरसाए गए. हंगामे और हिंसा के दौरान कई लोग घायल हो गए. घायलों में पुलिस वाले भी शामिल थे साथ ही कुछ  पत्रकारों को भी चोटें आईं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *