Nepal Plane Crash : तारा एयर का प्लेन क्रैश , 22 लोगो की मौत , मुस्तांग जिले के पहाड़ों पर मिला मलवा
(Nepal Plane Crash)काठमांडू: Nepal Plane Crash में मारे गए लोगों के शव बरामद हो गए हैं। विमान में सवार सभी 22 यात्रियों के शव सोमवार को चलाए गए बचाव अभियान के दौरान मिले हैं। ऐसे में इस विमान हादसे में कोई भी जीवित नहीं बच पाया है। इन शवों को पोस्टमार्टम के लिए काठमांडू लाया जा रहा है। नेपाल (Nepal Plane Crash) की सेना ने सोमवार को बताया कि रविवार सुबह दुर्घटनाग्रस्त हुई यात्री विमान का मलबा उत्तर पश्चिमी नेपाल (Nepal Plane Crash) के मुस्तांग जिले के एहसान स्थित सेना शहर में मिला है।
Nepal | Crashed Tara Air aircraft located at Sanosware, Thasang-2, Mustang
The aircraft with 22 people including four Indians onboard went missing yesterday.
(Photo source: Nepal Army) pic.twitter.com/W4n5PV3QfA
— ANI (@ANI) May 30, 2022
Nepal Plane crash में विमान करीब 20 घंटे से लापता तारा एयर के 9NAET विमान ने पोखरा से रविवार सुबह करीब 10:00 बजे उड़ान भरी थी। लेकिन 15 मिनट बाद ही उसका नियंत्रण टावर से संपर्क टूट गया विमान में 4 भारतीय 2 जर्मन 13 नेपाली नागरिकों सहित कुल 22 लोग सवार थे।
दोनों पति-पत्नी रहते थे अलग
ठाणे के कपूरवाड़ी थाने के एक अधिकारी ने सोमवार को बताया कि ओडिशा में एक कंपनी चलाने वाले 54 साल के अशोक त्रिपाठी और ठाणे के पड़ोसी शहर मुंबई में बीकेसी में स्थित एक कंपनी में काम करने वाली 51 साल की वैभवी बांडेकर त्रिपाठी अदालत के आदेश के बाद अलग-अलग रहने लगे थे।
यह भी पढ़े – बिहार के बेगूसराय में पत्रकार सुभाष कुमार की हत्या के विरोध में पत्रकारों ने अर्धनग्न होकर किया प्रदर्शन
ठाणे के बालकम इलाके में रहता था परिवार
वैभवी, उनका बेटा 22 साल का बेटा धनुष और 15 साल की बेटी रितिका ठाणे शहर के बालकम इलाके में रुस्तमजी अतीना अपार्टमेंट में रहते थे। अधिकारी ने कहा कि वैभवी की 80 वर्षीय मां यहां परिवार के घर में बची एकमात्र सदस्य हैं। उनकी तबीयत ठीक नहीं है और उन्हें ऑक्सीजन सपोर्ट पर रखा गया है, लिहाजा उनके रिश्तेदारों और पड़ोसियों ने उन्हें विमान दुर्घटना के बारे में कुछ भी नहीं बताया है।
हादसे में विमान में सवार सभी 22 लोगों की मौत
नेपाल सेना के प्रवक्ता ने कहा है – कि 15 सेना के जवानों की टीम को शवों को निकालने के लिए घटनास्थल के पास उतारा गया है। जो घटनास्थल से लगभग 14500 फीट की ऊंचाई पर स्थित है। जबकि टीम को 11000 फीट की ऊंचाई पर उतारा गया है। नेपाल के गृह मंत्रालय के प्रवक्ता ने कहा “हमें संदेह है कि विमान में सवार सभी यात्रियों की जान चली गई है हमारे पास से पता चला है कि विमान दुर्घटना में कोई नहीं बचा है लेकिन अधिकारी हैं बाकी है।”