Big Bharat-Hindi News

दो युवती भारतीय सीमा में गलती से प्रवेश की: सेना ने उसे सुरक्षित भेजा- इस पर लड़की ने कहा यहां के लोग…

देश में रविवार को सेना ने पूछ जिले के खाड़ी सेक्टर के सरला पोस्ट के पास दो युवती को पकड़ा था जिससे कड़ी पूछताछ की गयी जिसका नाम लाईबा जबैर उम्र 17 साल और सना जबैर उम्र 13 साल था । बताया जाता है कि ये दोनों लड़कियां पीओके की थी जो रास्ता भटकर अनजाने में सीमा पार कर जम्मू कश्मीर के पुंछ में प्रवेश कर लिया था। सैन्य प्रवक्ता ने बताया  ये दोनों लड़कियां से पूछताछ पर मालूम चला की  पीओके में गांव अब्बासपुर तहसील फॉरवर्ड कहुटा की रहने वाली है

भारतीय सेना ने दरियादिली का परिचय देते हुए भारतीय सीमा क्षेत्र में प्रवेश करने वाली दो पाकिस्तानी लड़कियों के साथ बेहद सौम्य व्यवहार किया और सोमवार को उन्हें पुंछ में चकन दा बाग क्रॉसिंग प्वाइंट से सुरक्षित उनके देश भेज दिया ।

सैन्य प्रवक्ता लेफ्टिनेंट कर्नल देवेंद्र आनंद ने बताया था कि पाकिस्तान के कब्जे वाले यानी पीओके की दो लड़कियों ने अनजाने में सीमा पार कर जम्मू कश्मीर के पुंछ में प्रवेश कर लिया था।

वापस जाने के बाद लड़की ने भारीतय सेना को धायनवाद दिया और  बताया कि हमने अपना रास्ता खो दिया और भारतीय क्षेत्र में प्रवेश किया। हमें डर था कि सेना के जवान हमारे साथ मारपीट करेंगे लेकिन उन्होंने हमारे साथ बहुत अच्छा व्यवहार किया। हमने सोचा था कि वे हमें वापस नहीं जाने देंगे लेकिन आज हमें घर भेजा जा रहा है। लोग यहां बहुत अच्छे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *