राजा रघुवंशी हत्या मामले में नया मोड़………. सोनम हत्यारिन या पीड़ित

राजा रघुवंशी हत्या मामले में पुलिस ने पत्नी सोनम सहित चार आरोपी को गिरफ्तार किया है। मेघायलय पुलिस के अनुसार पत्नी ने ही सुपारी किलर के साथ मिलकर राजा रघुवंशी की हत्या की साजिश रची थी।
दरअसल कई दिनों से लापता सोनम रघुवंशी उत्तर प्रदेश के गाजीपुर जिले में एक चाय के ढाबे पर मिली है सूचना पर पहुंची पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया है। गाजीपुर पुलिस का कहना है कि उसे वन स्टॉप सेंटर में रखा गया है। उससे पूछताछ की जा रही है।
Big Bharat ट्वीटर को फॉलो करे
वही सोनम ने खुद खुलासा किया है कि वो खुद से गाजीपुर नहीं पहुंची है, उसे अगवा करने वाले वहां छोड़ गए थे सूत्रों के मुताबिक सोनम खुद को पीड़ित बता रही है। सोनम ने बताया कि उसे अगवा कर लिया गया था और अपहरण करने वाले ही उसे गाजीपुर छोड़ गए हैं।
इसके बाद पुलिस ढाबे के रास्ते पर पड़ने वाले सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है . CCTV के जरिये पुलिस यह जानने का प्रयास करेगी की सोनम को यहां ढाबे पर कौन छोड़कर गया था. सोनम ढाबे तक कैसे पहुंची.?
जबकि सोनम ने पुलिस को बताया है कि वो खुद से गाजीपुर नहीं पहुंची है, उसे अगवा करने वाले ढाबे के पास छोड़ गए थे। लिस ढाबे के रास्ते पर पड़ने वाले सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है . CCTV के जरिये पुलिस यह जानने का प्रयास करेगी की सोनम को यहां ढाबे पर कौन छोड़कर गया था. सोनम ढाबे तक कैसे पहुंची.?
सूत्रों के मुताबिक सोनम खुद को पीड़ित बता रही है। सोनम ने बताया कि उसे अगवा कर लिया गया था और अपहरण करने वाले ही उसे गाजीपुर छोड़ गए हैं।