Big Bharat-Hindi News

लम्बे इंतजार के बाद बिहार के नियोजित शिक्षकों के ट्रांसफर की प्रक्रिया जल्द होगी शुरू , 22 अप्रैल के बाद आवेदन लिए जायेंगे

पटना: लम्बे समय के अंतराल के बाद बिहार में राज्य के साढ़े 3 लाख नियोजित शिक्षक (Bihar Teacher News)  अब अपना ऐच्छिक स्थानांतरण कर सकेंगे। जिसका ऑनलाइन प्रक्रिया के तहत आवेदन देना पड़ेगा। इसके लिए  शिक्षा विभाग ने एनआईसी के सहयोग से ट्रांसफर प्रक्रिया (Bihar Teacher Transfer) के लिए सॉफ्टवेयर तैयार कर लिया है।  शिक्षा मंत्री विजय कुमार चौधरी ने ट्वीट के जरिये स्थानांतरण को लेकर खुलासा किया है,  खुलासे में कहा गया है कि जल्द शिक्षकों का स्थानांतरण और पदस्थापन हो सकेगा।  हांलाकि स्थानांतरण में महिला और दिव्यांग शिक्षकों को ही पहले प्राथमिकता दी जाएगी ताकि बिना किसी दुविधा के वे अपनी सेवाएं दे सकेंगे।

यह भी पढ़े: covid-19: बिहार में हालात हुए बेकाबू , सबसे ज्यादा कोरोना के मामले राजधानी पटना में, 24 घंटे में चौकाने वाला आंकड़ा आया सामने  

विभाग अपने फैसले पर कायम

दरअसल एक साल पहले ही शिक्षा विभाग की  स्थानांतरण प्रक्रिया को लेकर घोषणा की गयी थी। लेकिन इस प्रक्रिया पर विराम लग गयी थी।  विभाग के अधिकारी सॉफ्टवेयर डेवलप करने की बात कह रहे थे।  नई सेवाशर्त नियमावली के तहत महिलाओं और दिव्यांगों को अपने सेवाकाल में एक बार अंतर जिला और अंतर नियोजन इकाई ट्रांसफर किया जाएगा। खासकर महिलाएं जो कि मायके में रहकर वर्षों से नौकरी कर रही हैं उन्हें सीधा ऐच्छिक स्थानांतरण का लाभ मिलेगा। वही  नियमावली में पुरुष शिक्षकों को म्युचुअल ट्रांसफर देने की बात कही गई है, हालांकि इस फैसले बाद प्राथमिक शिक्षक संघ ने काफी विरोध भी जताया था और म्युचुअल ट्रान्सफर के बदले समान नियम लागू करने की मांग की थी लेकिन विभाग अपने फैसले पर कायम रहा।

यह भी पढ़े: IPL-2021 3rd Match SRH vs kKR: आज के मैच में इस पिच पर बल्लेबाजी में किसका रहेगा दबदबा, तेज गेंदबाजों के लिए यह पिच कैसी रहेगी

ऑनलाइन आवेदन लिए जायेंगे

प्राथमिक शिक्षा निदेशक डॉ रणजीत कुमार सिंह के अनुसार  इसी माह 22 अप्रैल के बाद स्थानांतरण को लेकर शिक्षकों से ऑनलाइन आवेदन लिए जाएंगे और पूरी प्रक्रिया जून माह तक पूरी कर ली जाएगी.। उन्होंने भरोसा दिलाते हुए कहा है कि पूरी प्रक्रिया पारदर्शी तरीके से शुरू होगी और कहीं से कोई गड़बड़ी सामने नहीं आएगी।  इसको लेकर सभी अधिकारी खुद बारीकी से मॉनिटरिंग करेंगे।

देखे IPL  हाइलाइट  SRH  vs  KKR  

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *