राजकीय आयुर्वेद महाविद्यालय के छात्र संघ एवं चिकित्सक ने केंद्र सरकार को दिया धन्यवाद
आज ( रविवार) पटना में अशोक राजपथ रोड कारगिल चौक पर राजकीय आयुर्वेद महाविद्यालय पटना के छात्र संघ एवं डॉक्टर ने केंद्र सरकार को आयुर्वेद क्षेत्र में सर्जरी की स्वीकृति देने की मंजूरी पर धन्यवाद दिया।
बता दें कि आयुष मंत्रालय के तहत भारतीय आयुर्वेद चिकित्सा पद्धति में 39 सामान्य प्रक्रियाओं में सर्जरी को शामिल किया गया और भारतीय चिकित्सा केंद्रीय परिषद में संशोधन करके आंख, कान, नाक और गले से जुड़ी लगभग 19 प्रक्रियाओं को सूचीबद्ध किया गया है।
अब आयुर्वेद चिकित्सा के क्षेत्र में 58 रोगों में सर्जरी की जा सकती है जिससे आयुर्वेद चिकित्सक और छात्रों ने मिलकर पटना के कारगिल चौक पर बड़ी संख्या में उपस्थित होकर केंद्र सरकार को धन्यवाद दिया और राष्ट्रगान गाकर धन्यवाद यात्रा समाप्त की।