Big Bharat-Hindi News

बाबा का ढाबा के मालिक कांता प्रसाद ने खोला नया रेस्टोरेंट: सोसल मिडिया से बाबा की चमकी किस्मत

दिल्ली: सोशल मीडिया पर वायरल हुआ ‘बाबा का ढाबा’ (Baba Ka Dhaba) कुछ महीने पहले तक ग्राहक न मिलने से रो रहे बाबा की रातों रात चांदी हो गई थी। बाबा का भावुक वीडियो देख लोगों ने जमकर उनकी मदद की। बाबा के खाली ढाबे पर ग्राहकों की लाइनें लगने लगी थीं। वही  अब बाबा कांता प्रसाद ने पुराने ढाबे से थोड़ी दूर  ही नया रेस्टोरेंट खोल लिया है।

बाबा का ढाबा के मालिक कांता प्रसाद ने नए रेस्तरा में आकर्षक फर्नीचर के साथ साथ स्टाफ का भी इंतजाम किये है। बाबा ने इस नए रेस्टोरेंट में इंटीरियर पर काफी काम करवाया है साथ में मोर पंखी के वॉलपेपर काफी आकर्षक लग रहे है  बाबा ने सीसीटीवी कैमरा भी लगवाया है ,हाल ही में बाबा को जान से मारने की धमकी भी मिली थी।

बाबा के ढाबा’ (Baba ka Dhaba) के नए रेस्टोरेंट में अलग से काउंटर भी है, जिसपर कांता प्रसाद कुर्सी डाले शान से बैठे हैं. बाबा का कहना है कि वो इस रेस्टोरेंट में खाना बनाने के साथ-साथ हिसाब भी खुद ही देखेंगे । बाबा का कहना है कि वो इस नए रेस्टोरेंट में भी खुद ही खाना बनाएंगे और साथ ही स्टाफ इसमें उनकी मदद करेगा।

वही बाबा ने लोगो को मदद करने के लिए धन्यवाद दिया साथ ही लोगो से रेस्टोरेंट में आने की  अपील की है और वे अब काफी खुश है। ईश्वर को शुक्रिया अदा किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *