बिहार और झारखण्ड में बैंक पदाधिकारी संगठन ने लिया बड़ा फैसला, 15 मई तक बैंक में सिर्फ 4 घंटे ही होंगे काम
पटना : बिहार में कोरोना का असर बैंको के काम काज पर भी आज से दिखने लगेगा । कोरोना महामारी की दूसरी लहर अब बैंको पर भी प्रभाव डाल रहा है। बैंको में दहशत का माहौल बना हुआ है। दरअसल बैंको में ग्राहकों और स्टाफ की सुरक्षा का ख्याल रखते हुए आज से 15 मई तक केवल 4 घंटे ही खुले रहेंगे।
बिहार के साथ झारखण्ड में लिया गया फैसला
बता दे कोरोना के बिगड़ते हालत को देखते हुए बैंकर्स पदाधिकारी संगठन की ओर से राज्य सरकार से वर्क ऑवर कम करने की मांग रखी गयी थी। जिसके कारण आज से बैंक केवल 4 घंटे ही खुले रहेंगे। जिसके तहत बिहार के साथ ही झारखण्ड में भी 10 बजे सुबह से दोपहर 2 बजे तक ही बैंक में काम होंगे। यह फैसला ग्राहक और बैंको के स्टाफ की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए किया गया है।
बिहार में कोरोना संक्रमण का मामला दिन प्रतिदिन तेजी गति से बढ़ रहा है। दरअसल बिहार में वर्तमान में (20 अप्रैल के रिपोर्ट के अनुसार ) 12222 नए पॉजिटिव मामले सामने आये है। वही कुल पॉजिटिव मरीजों का आंकड़ा 63746 पहुंच गया है। केवल की पटना की बात करे तो 2919 नए केस सामने आये है। वही बिहार में कोरोना संक्रमण का रिकवरी रेट भी लगातार कम होता जा रहा है। वर्तमान में बिहार में कोरोना मरीजों का रिकवरी प्रतिशत 81.47 है।
डीजीएम सर के कहे अनुसार मई 2080 रूपए का मेंटेनन्स चार्ज जमा करने के लिए रशीद भेज रहा हु।
कृपया इस अबिलम्ब भुगतान करे